नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शराब के नशे में एक यात्री ने एयर इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी से न सिर्फ बदसलूकी की, बल्कि हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस से भी हाथापाई शुरु कर दी।
वारदात एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 की है। आरोपी के शोर शराबा करते हुए जमकर हंगामा किया। कुछ देर के लिए वहां अफरातफरी सी मची रही। पुलिस ने जैसे तैसे काबू करके उसके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने व सरकारी कर्मचारी से मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार एयर इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार महेश शंकर पाठक की शिकायत पर केस दर्ज किया गया। उनकी तैनाती आईजीआई एयरपोर्ट टी 3 एयर इंडिया चार्टस लिमिटेड में है। वारदात दोपहर की है।
पूछताछ में आरोपी शख्स की पहचान अमिताभ शर्मा के तौर पर हुई वह मूल रुप से नेहरू नगर, पाटलीपुत्र के रहने वाले हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में दिल्ली से ढाका जा रहे थे। अमिताभ ने अधिक शराब पीई हुई थी। चेक इन काउंटर पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे।
जब महेश शंकर पाठक ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो यात्री ने गाली गलौज करते हुए उन पर पैर से किक मारी और देख लेने की धमकी दी। पूरी वारदात चेक इन काउंटर के पास एयर इंडिया सिक्योरिटी के सीसीटीवी में कैद हो गई। मामले में फौरन पुलिस को सूचना दी।
आईजीआई थाने की पुलिस पहुंची। तैश में आकर वह पुलिस वालों से भिड़ गए। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।