Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
भोपाल से एयर इंडिया शुरू करेगी 168 सीटों वाले बड़े विमान - Sabguru News
Home Business भोपाल से एयर इंडिया शुरू करेगी 168 सीटों वाले बड़े विमान

भोपाल से एयर इंडिया शुरू करेगी 168 सीटों वाले बड़े विमान

0
भोपाल से एयर इंडिया शुरू करेगी 168 सीटों वाले बड़े विमान
Air India to operate bigger aircraft on delhi-bhopal route
Air India to operate bigger aircraft on delhi-bhopal route
Air India to operate bigger aircraft on delhi-bhopal route

भोपाल। राजधानी से दिल्ली जाने के लिए अभी तक यात्रियों को लंबा इंतेजार करना पड़ता था। लेकिन एयर इंडिया ने लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए नई उड़ानों को शुरू करने का फैसला लिया है।

एयर इंडिया अब 168 सीटों वाले बड़े विमान को चलाने की सेवा शुरू करेगी। अभी भोपाल-दिल्ली-भोपाल के लिए 122 सीटों वाले विमान का संचालन किया जा रहा है।

भोपाल से दिल्ली के बीच बड़े विमान ए-320 का संचालन 20 फरवरी से शुरू कर दिया जाएगा। इससे यात्रियों की लंबी वेटिंग लिस्ट में कमी आएगी।

एयर इंडिया जनरल मैनेजर मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ विशरूत आचार्य ने बताया कि भोपाल से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की प्रतीक्षा सूची काफी लंबी रहती है, जिसके कारण यात्रियों व सैलानियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

एयर इंडिया के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक अश्वनी लोहानी ने इस कमी को दूर करने के लिए भोपाल से दिल्ली के बीच बड़े विमान के संचालन का निर्णय लिया है। इससे सैलानियों व यात्रियों को रात में आगे की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की सुविधा का लाभ मिलेगा।

20 फरवरी से फ्लाइट आई 437 दिल्ली से शाम 7.05 उड़ान भरेगी और रात 8.25 बजे भोपाल पहुंचेगी। वहीं एआई 438 भोपाल से रात 9.15 बजे उड़ान भरेगी और रात 11 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह फ्लाइट प्रतिदिन रहेगी।

इसके साथ ही एयर इंडिया के अध्यक्ष ने भोपाल को बेंगलुरू को जोडऩे के लिए ट्रेवल एजेंटों की मांग पर भी सहमति जतायी हैं। अक्टूबर 2017 से उड़ान का संचालन शुरू किया जाएगा।

वहीं राजाभोज एयरपोर्ट की हवाई पट्टी का डामरीकरण का कार्य पूरा होने के बाद दोपहर की भोपाल-दिल्ली-भोपाल फ्लाइट का संचालन फिर से शुरू किया जाएगा।