Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
एयर इंडिया की दिल्ली से स्टॉकहोम की सीधी उड़ान शुरू - Sabguru News
Home Business एयर इंडिया की दिल्ली से स्टॉकहोम की सीधी उड़ान शुरू

एयर इंडिया की दिल्ली से स्टॉकहोम की सीधी उड़ान शुरू

0
एयर इंडिया की दिल्ली से स्टॉकहोम की सीधी उड़ान शुरू
Air India starts flight between delhi, Stockholm
Air India starts flight between delhi, Stockholm
Air India starts flight between delhi, Stockholm

नई दिल्ली। राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया ने बुधवार को दिल्ली से स्टॉकहोम (स्वीडन) के लिए पहली नॉन-स्टॉफ उड़ान ड्रीमलाइनर-787 शुरू की। इस नई उड़ान के चालक दल के सदस्यों में सभी महिलाएं हैं, जिसके कॉकपिट का नियन्त्रण कैप्टन निवेदिता भसीन के नेतृत्व में है।

ड्रीमलाइनर सप्ताह में तीन दिन यानी हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को दिल्ली से अपराह्न् 14:50 बजे उड़ान भरेगी और शाम 18:40 बजे स्टॉकहोम पहुंचेगी। वापसी की उड़ान स्टॉकहोम से रात 20:40 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 07:20 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

एयर इंडिया ने एक बयान में कहा कि पिछले दो सालों में भारत और स्वीडन के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या 75 फीसदी तक बढ़ गई है, ऐसे में इस सीधी उड़ान से भारत और स्वीडन के बीच सम्बन्धों को प्रोत्साहन मिलेगा, साथ ही यात्रियों के लिए उड़ान का समय लगभग दो घंटे घट जाएगा।

बयान में कहा गया है कि प्रख्यात ओलम्पियन एवं कांस्य पदक विजेता गगन नारंग तथा जाने-माने क्रिकेटर हरभजन सिंह कुछ भाग्यशाली यात्रियों में से एक थे, जिनने स्टॉकहोम के लिए इस पहली उड़ान में यात्रा की।

एयर इंडिया के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी ने कहा कि हमें विश्वास है कि स्कैंडिनेविया के लिए भारत की यह शुरुआत भारत और स्वीडन के बीच कारोबार, वाणिज्य और पर्यटन को बढ़ाने में मददगार साबित होगी।

स्वीडन दूतावास में चार्ज डी अफेयर्स, गौतम भट्टाचार्य ने कहा कि सीधी उड़ान न केवल भारत और स्वीडन के बीच कारोबार को बढ़ावा देगी, बल्कि कारोबार, पर्यटन एवं शिक्षा के अवसर भी पैदा करेगी।

विजिट स्वीडन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, इवाल लाजरक्विस्ट ने कहा कि भारतीय आज स्वीडन को पर्यटन एवं कारोबार गंतव्य के रूप में खूब पसंद कर रहे हैं।