Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
एयर इंडिया चालक दल के 17 सदस्य निलंबित - Sabguru News
Home Business एयर इंडिया चालक दल के 17 सदस्य निलंबित

एयर इंडिया चालक दल के 17 सदस्य निलंबित

0
एयर इंडिया चालक दल के 17 सदस्य निलंबित
air india suspends 17 senior cabin crew members for delaying several international flights
air india suspends 17 senior cabin crew members for delaying several international flights
air india suspends 17 senior cabin crew members for delaying several international flights

नई दिल्ली। एयर इंडिया ने कई अंतर्राष्ट्रीय विमान के उड़ानों में देरी कराने के आरोप में चालक दल के 17 सदस्यों को निलंबित कर दिया है।

जिन विमानों की उड़ानों में इन सदस्यों के कारण कथित तौर पर देरी हुई उसमें दिल्ली से लंदन ,मिलान और रोम के अलावा जेद्दाह से कालीकट और कोच्चि की उड़ानें शामिल है।


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उड़ान सेवाओं की एक सहायक महाप्रबंधक के हस्ताक्षर वाला आदेश पिछले शुक्रवार यानी 22 मई को जारी किया गया , लेकिन उसमें निलंबन का कोई कारण नहीं बताया गया।

आदेश में कहा गया कि  आपको तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है, मामले की जांच चल रही है। प्रमाणित स्थाई आदेश के प्रावधानों के तहत एक विस्तृत आरोप-पत्र भी दिया जाएगा।


एयर इंडिया के अधिकारियों के मुताबिक आराम के लिए कम समय मिलने का हवाला देते हुए उड़ानों में देरी कराने के चलते कर्मचारियों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। वहीं चालक दल के सूत्रों ने दावा किया है कि इन विमान परिचारिकाओं ने नियमों का पालन किया था।


गौरतलब है कि विमानन नियामक डीजीसीए के आराम की अवधि संबंधी नियमों के मुताबिक चालक दल का कोई सदस्य 24 घंटे की समयावधि में आराम का समय दिए बिना एक उड़ान के दौरान 11 घंटे से अधिक समय तक काम नहीं ले सकता।

एक अंतर्राष्ट्रीय उड़ान के चालक दल के सदस्यों को किसी उड़ान से लौटने के बाद करीब 22 घंटे से कम समयावधि में काम पर नहीं लौटाया जा सकता। आराम के इन घंटों के दौरान या तो वे अपने घरेलू अड्डे पर रहेंगे या फिर किसी अन्य उस अड्डे पर जहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ान जाने वाली होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here