Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अमर एबरॉल होंगे एयर एशिया के नए सीईओ – Sabguru News
Home Breaking अमर एबरॉल होंगे एयर एशिया के नए सीईओ

अमर एबरॉल होंगे एयर एशिया के नए सीईओ

0
अमर एबरॉल होंगे एयर एशिया के नए सीईओ
AirAsia india appoints amar abrol as new CEO
AirAsia india appoints amar abrol as new CEO
AirAsia india appoints amar abrol as new CEO

नई दिल्ली। एयर एशिया के नए सीईओ अमर एबरॉल होंगे। वह अगले महीने मौजूदा सीईओ मिटृटू चांडिल्य से चार्ज लेंगे। हालांकि मिट्टू भी अप्रैल के अंत तक एयर एशिया के साथ बने रहेंगे। वह 1 जून 2013 से इस पद पर थे और उनके समय में एयर एशिया में कई डेवलपमेंट देखे गए।

दिल्ली यूनिवर्सिटी में की पढ़ाई

अमर एबरॉल इसके पहले ट्यून मनी के सीईओ रह चुके हें। ट्यून मनी एक स्टार्टअप कंपनी है जो साउथ ईस्ट एशिया में लो कास्ट फाइनेंशियल प्रोडक्ट की आपूर्ति करती है।

ट्यन मनी के पहले एबरॉल अमेरिकन एक्सप्रेस में 19 साल काम कर चुके हैं और उन्होंने हांग कांग, सिंगापुर, मलेशिया, यूके और इंडिया में काम किया है। एबरॉल दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं और इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया से सीए हैं।