Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
AirAsia of CBI on the alleged suspicious transactions
Home Business AirAsia के कथित संदिग्ध लेनदेन पर CBI की निगाह

AirAsia के कथित संदिग्ध लेनदेन पर CBI की निगाह

0
AirAsia के कथित संदिग्ध लेनदेन पर CBI की निगाह
AirAsia of CBI on the alleged suspicious transactions
AirAsia of CBI on the alleged suspicious transactions
AirAsia of CBI on the alleged suspicious transactions

नई दिल्ली। एयरएशिया में कथित संदिग्ध लेनदेन के मामले को अब सीबीआई भी देख रही है। यह मामला भारत व सिंगापुर में एयरएशिया में 22 करोड़ रपये के संदिग्ध लेनदेन का है। प्रवर्तन निदेशालय पहले ही इस मामले को देख रहा है।

 

सीबीआई सूत्रों ने कहा कि एजेंसी आरोपों से जुड़ी सामग्री की पड़ताल कर रही है। प्रथम दृष्यटया कोई मामला बनने पर ही प्राथमिक जांच या एफआईआर दर्ज करने के बारे में फैसला होगा।

उल्लेखनीय है कि 2013 में टाटा संस ने मलेशिया की एयरएशिया व अरूण भाटिया की टेलीस्ट्रा ट्रेडप्लेस के साथ मिलकर एयरएशिया इंडिया शुरू की थी।

टाटा संस के हटाए गए चेयरमैन साइरस मिस्त्री ने पिछले साल अक्तूबर में आरोप लगाया कि भारत व सिंगापुर में ऐसी इकाइयों को 22 करोड़ रपये का फर्जी लेनदेन किया गया जिनका अस्तित्व ही नहीं है।