Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Good News : एयरसेल का डाटा, कॉलिंग ऑफर लांच – Sabguru News
Home Breaking Good News : एयरसेल का डाटा, कॉलिंग ऑफर लांच

Good News : एयरसेल का डाटा, कॉलिंग ऑफर लांच

0
Good News : एयरसेल का डाटा, कॉलिंग ऑफर लांच
Aircel introduces data and calling offers in its app
Aircel introduces data and calling offers in its app
Aircel introduces data and calling offers in its app

नई दिल्ली। दूरसंचार सेवा प्रदाता एयरसेल ने अपने मोबाइल एप्लिकेशन पर स्पेशल डाटा तथा कॉलिंग पैक्स लांच किए हैं, जिसके अंतर्गत ग्राहकों को मात्र 76 रुपए के भुगतान पर 10 दिनों की वैधता अवधि के साथ 1 जीबी 3जी डाटा का लाभ मिलेगा।

इसके अतिरिक्त ग्राहकों को 50 रुपए या इससे अधिक किसी भी डाटा रिचार्ज पर 100 एमबी डाटा मुफ्त मिलेंगे। एयरसेल के मुख्य विपणन अधिकारी अनुपम वासुदेव ने कहा कि एयरसेल ने हमेशा अपने ग्राहकों को आनंदित करने तथा उन्हें ‘वैल्यू फॉर मनी आफर्स’ प्रदान करने के लिए काम किया है।

हम जानते हैं कि एप के माध्यम से हमारे ग्राहक अपने पसंद के प्लान्स, यूसेज तथा सेवाएं प्राप्त करने में दिलचस्पी रखते हैं, इसीलिए हमने इस प्रवृत्ति को देखते हुए अपने उत्पादों को अनुकूल बनाया है।

एयरसेल 86 रुपए के रिचार्ज पर फुल टॉक टाइम भी प्रदान कर रहा है तथा इसने एयरसेल एप के डाउनलोड के साथ 100 एमबी फ्री डाटा का आफर भी प्रस्तुत किया है। हाल ही में इस एप को डाटा सॉल्युशन में बेस्ट इनोवेशन के लिए ‘मनी टेक अवार्ड’ भी मिला है।