Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
एयरसेल मैक्सिस मामले में चिदंबरम के रिश्तेदार के घर ईडी की छापेमारी – Sabguru News
Home Tamilnadu Chennai एयरसेल मैक्सिस मामले में चिदंबरम के रिश्तेदार के घर ईडी की छापेमारी

एयरसेल मैक्सिस मामले में चिदंबरम के रिश्तेदार के घर ईडी की छापेमारी

0
एयरसेल मैक्सिस मामले में चिदंबरम के रिश्तेदार के घर ईडी की छापेमारी
Aircel Maxis case : Enforcement Directorate raids 4 sites in chennai and kolkata
Aircel Maxis case : Enforcement Directorate raids 4 sites in chennai and kolkata

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने एयरसेल मैक्सिस सौदा मामले की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को पूर्व वित्तमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के एक रिश्तेदार के चेन्नई स्थित घर की तलाशी ली।

निदेशालय के अधिकारियों के मुताबिक ईडी की ओर से मामले में चल रही जांच के क्रम में शुक्रवार को कोलकाता और चेन्नई में छह जगहों पर छापेमारी की गई।

एक अधिकारी ने ईडी को बताया कि छापेमारी सुबह शुरू की गई और कोलकाता में चार जगहों और चेन्नई में दो जगहों की तलाशी ली गई। अधिकारी ने बताया कि चेन्नई में चिदंबरम के रिश्तेदार सदईवैल कैलाशम के परिसरों की तलाशी ली गई।

ईडी अधिकारी का कहना था कि रिश्वत लेकर विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी प्रदान करने के बारे में भी तलाशी के दौरान जांच की गई।