Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
airlines cautiously Increases fare, foreign travel became expensive by 10 percent
Home Breaking विमानन कंपनियों ने बढ़ाया किराया, 10 फीसदी तक महंगी हुई विदेश यात्रा

विमानन कंपनियों ने बढ़ाया किराया, 10 फीसदी तक महंगी हुई विदेश यात्रा

0
विमानन कंपनियों ने बढ़ाया किराया, 10 फीसदी तक महंगी हुई विदेश यात्रा
airlines cautiously Increases fare, foreign travel became expensive by 10 percent
airlines cautiously Increases fare, foreign travel became expensive by 10 percent
airlines cautiously Increases fare, foreign travel became expensive by 10 percent

भोपाल। मध्यप्रदेश के उन परिवारों के लिए यह खबर मूड बिगाड़ने वाली हो सकती है, जिनके सदस्‍य विदेशों में हैं, या जो लगातार लंदन, न्यूयॉर्क, पेरिस, दुबई, मास्को आदि की यात्राएं करते रहते हैं।

वजह यह है कि एयरलाइंस कंपनियों ने हवाई किराया 10 फीसदी तक बढ़ा दिया है। किराए में यह वृद्धि कंपनियों ने बीते चार महीनों में की है। आने वाले समय में किराया और भी बढ़ सकता है।

ट्रिप एडवाइजर द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार विदेशी सफर महंगा हुआ है। बैंकॉक को छोड़कर यूरोप, अमेरिका तथा दुनिया अन्‍य सभी रूट्स पर हवाई किराया महंगा हुआ है। बीते चार महीनों में दुनिया के विभिन्‍न शहरों की राउंड ट्रिप पर लगने वाले किराए में वृद्धि निम्‍नानुसार हुई है-

मार्च 2016 (रुपए) जुलाई 2016 (रुपए)
लंदन 36,803 37,420
पेरिस 34,101 37950
मॉस्को 28,715 31,796
न्यूयॉर्क 47,552 51,171
दुबई 13,560 13,941
बैंकॉक 18,657 16,610

एयरलाइंस सूत्रों के अनुसार हवाई किराए में करीब 10 प्रतिशत वृद्धि हुई है। इन सूत्रों के अनुसार दुनिया के अन्‍य देशों की तरह भारत में भी डिमांड कम होने के कारण हफ्ते के बीच में किराए कम होते हैं। मंगलवार और बुधवार के दिन सफर करने वालों के लिए हवाई किराया सबसे सस्ता होता है। वहीं, वीकेंड पर हवाई किराया वीकडे के मुकाबले अधिक होता है।

टूर्स एंड ट्रैवल इंडस्ट्री के जानकारों के मुताबिक आने वाले समय में विदेशी हवाई सफर और महंगा हो सकता है, क्योंकि अब ट्रैवल का पीक सीजन विंटर शुरू होने वाला है। ऐसे में यूरोप, अमेरिका, सिंगापुर, हांग कांग, दुबई का हवाई किराया और भी मंहगा हो सकता है।