गोरखपुर। सांसद जगदम्बिकापाल और एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मी उस समय भिड गए जब उन्हें अंदर जाने से रोक दिया गया।
बहसबाजी में दौरान मौके पर पहुंचे एसएसपी रामलाल के हस्तक्षेप के बाद एयरपोर्ट में अंदर जा सके। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर आगमन को लेकर भाजपाईयों में काफी उत्साह है। क्षेत्रीय सांसद और विधायक भी सीएम का स्वागत मारने एयरपोर्ट पहुंचे।
इनमें सांसद जगदम्बिकापाल भी शामिल होने आए थे, लेकिन जब वे एयरपोर्ट में दाखिल होने पहुंचे तो सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर ही रोक दिया। वजह, सूची में उनका नाम ही नहीं था। यह है मामला बता दें कि मुख्यमंत्री के आगमन पर जिला प्रशासन ने 53 विशिष्ट लोगों की सूची जारी की है।
इन्हें ही एयरपोर्ट के भीतर जाने की अनुमति थी। स्वागत करने के लिए सांसद जगदम्बिका पाल भी एयरपोर्ट पहुंचे। वे अंदर जाने लगे तो गेट पर खड़े सुरक्षाकर्मियों ने यह कहते हुए रोक दिया की जिला प्रशासन से मिली सूची में आपका नाम नहीं है।
इतना सुनते ही जगदम्बिकापाल भड़क गए और सुरक्षाकर्मियों से उनकी बहस होने लगी। इसी बीच मौके पर एसएसपी रामलाल पहुंचे और बातचीत कर मामला शांत करने में जुट गए। तकरीबन 10 मिनट की बातचीत में बाद सांसद जगदम्बिका पाल को अंदर जाने की अनुमति।मिली।