नई दिल्ली। भारतीय महिला धाविकाओं ने दिल्ली में रविवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन के आठवें संस्करण में पहली बार शीर्ष दस में जगह बनाकर इतिहास रचा।
भारतीय महिला धावकों ललिता बाबर, ओ पी जैशा और सुधा सिंह रियो ओलंपिक के पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं और यह मैराथन उनकी तैयारियों के लिए अच्छा मौका साबित हुई।
एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन में भारतीय महिला धाविकाएं कभी शीर्ष 10 में जगह नहीं बना पाई हैं और इस बार ललिता आठवें, जैशा नौंवे और सुधा ने 10वें स्थान पर जगह बनाई।
भारतीय महिला वर्ग में ललिता एक घंटे 10 मिनट का समय लेकर प्रथम स्थान पर रही जबकि ओ.पी. जैशा ने 42 सेकंड के अंतराल से पीछे रह गईं और उन्हें दूसरा स्थान हासिल हुआ।
एक घंटा 11 मिनट 46 सेकंड के साथ सुधा सिंह तीसरे स्थान पर रही। दूसरी तरफ भारतीय पुरुष धावकों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।
सेना के नितेंद्र सिंह रावत ने एक घंटा और 41 सेकंड में रेस पूरी करके पहला स्थान पाया जबकि क्रमशः दूसरे और तीसरे पर गोपी टी व मोहम्मद यूनुस रहे।
गोपी ने एक घंटा चार मिनट 45 सेकंड का समय निकाला जबकि यूनुस एक सेकंड के अंतर से दूसरे स्थान पर पहुंचने से रह गए।