मुंबई। एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने फिल्म ‘सरबजीत’ में दलबीर कौर के किरदार के लिए निर्देशक उमंग कुमार की सोच और वर्णन के आधार पर काम किया और इस पात्र की तैयारी करते हुए वास्तविक जीवन की दलबीर से नहीं मिलने का फैसला किया।
42 वर्षीय ऐश्वर्या पंजाब में जन्मे और पाकिस्तान की जेल में करीब दो दशक तक बंद रहे भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की बहन दलबीर का किरदार अदा कर रहीं हैं।
‘सरबजीत’ के ट्रेलर लांच के मौके पर ऐश्वर्या ने कहा कि मैं और दलबीर एक जैसे नहीं लगते लेकिन उमंग कुमार ने सोच लिया था कि वह इस भूमिका में मुझे देखना चाहते थे।
उन्होंने बताया कि मैंने फिल्म की शूटिंग से पहले उनके साथ वक्त नहीं बताया। मैं उनसे पहले नहीं मिली थी। उन्होंने कहा कि जब मैं वास्तविक जीवन के किरदार को अदा कर रही हूं तो मेरे लिए निर्देशक की सोच और बताए तरीके पर कायम रहना महत्वपूर्ण है।
फिल्म के निर्देशक ओमंग कुमार ने कहा है कि उन्होंने बिना सृजनात्मक आजादी लिए हुए सरबजीत में हकीकत बयां करने की कोशिश की है। हमने इसे सच्चे दिल से बनाया है। दलबीर कौर, सरबजीत की बहन ने मुझे जो बात कही हमने उसका अनुसरण किया।
‘सरबजीत’ के ट्रेलर हम में भावनाओं का ज्वार देखते हैं। हम सरबजीत और के बारे में बहुत कम जानते हैं जो हमें दलबीर कौर ने बताया है। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय-बच्चन, रणदीप हुड्डा, रिचा चड्डा, दर्शन कुमार सहित अन्य लोग नजर आएंगे। यह फिल्म भारतीय कैदी सरबजीत सिंह पर आधारित है जिनकी पाकिस्तानी जेल में साथी कैदियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी।