Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अभिनेत्री ऎश्वर्या पर शूट होगा स्पेशल गाना – Sabguru News
Home Entertainment अभिनेत्री ऎश्वर्या पर शूट होगा स्पेशल गाना

अभिनेत्री ऎश्वर्या पर शूट होगा स्पेशल गाना

0
अभिनेत्री  ऎश्वर्या पर शूट होगा स्पेशल गाना
aishwarya rai to shoot special promotional song for jazbaa
aishwarya rai to shoot special promotional song for jazbaa
aishwarya rai to shoot special promotional song for jazbaa

मुंबई। बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड ऎश्वर्या राय बच्चन पर स्पेशल गाना शूट किया जाएगा। बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार संजय गुप्ता ऎश्वर्या राय को लेकर फिल्म जज्बा बना रहे हैं।

ऎश्वर्या इस फिल्म से बॉलीवुड में कम बैक कर रही है। आजकल के फिल्मकार गानों को तभी रखते हैं जब जरूरत हो वरना बिना गानों की फिल्म बनाना पसंद करते हैं। यही वजह है कि अब गानों की संख्या फिल्मों में कम होती जा रही है।

बताया जाता है कि फिल्म की कहानी कुछ ऎसी है कि गानों की सिचुएशन नहीं बनती। संजय गुप्ता जानते हैं कि ऎश्वर्या राय के फैंस इससे निराश हो सकते हैं।

लिहाजा उन्होंने एक प्रमोशनल सांग शूट करने का मन बना लिया है। यह गाना फिल्म के प्रचार के लिए काम आएगा। इसमें ऎश्वर्या बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस नजर आएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here