अजमेर। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने सोमवार को अजमेर स्थित हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में जियारत की। उन्होंने ख्वाजा साहब की मजार पर अकीदत के फूल तथा चादर पेश की।
देवगन ने अपने परीवार की खुशहाली के साथ कामयाबी की दुआ मांगी। देवगन अपनी मन्नत पूरी होने के बाद अब अपने पिता वीरू देवगन की तंदरूस्ती की मन्नत के लिए दरगाह पहुंचे। दरगाह के निजाम गेट उनकी एक झलक पाने को बेताब फैन्स का जमावडा लग गया।
बॉलीवुड की लेटेस्ट न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
कान्स क्वीन’ ऐश्वर्य राय : 15 साल का सफरनामा
मैं बनी बनाई धारणा के आधार पर राय नहीं बनाती : श्रृति हासन
तमिल में अच्छी भूमिकाएं निभाना चाहती हैं श्वेता मेनन
पुलिस ने सुरक्षा घेरे में उन्हें आस्ताना शरीफ तक पहुंचाया। फैन्स की भीड दरगाह के भीतर तक जा पहुंची। घक्का मुक्की के बीच उनका पैर फिसल गया। लेकिन किसी तरह की चोट नहीं पहुंची।
आस्ताना शरीफ में देवगन ने ख्वाजा साहब की चादर को चूमा और खादिम सैय्यद कुतुबद्दीन सखी ने उन्हें जियारत करवाई तथा दस्तारबंदी कर तबर्रूक भेंट किया। जियारत के तुरंत बाद देवगन जयपुर के लिए रवाना हो गए।