Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बायर्न म्यूनिख ने अजिंक्या रहाणे को दिया दीवाली का खास तोहफा – Sabguru News
Home Sports Cricket बायर्न म्यूनिख ने अजिंक्या रहाणे को दिया दीवाली का खास तोहफा

बायर्न म्यूनिख ने अजिंक्या रहाणे को दिया दीवाली का खास तोहफा

0
बायर्न म्यूनिख ने अजिंक्या रहाणे को दिया दीवाली का खास तोहफा
sabguru sports news, sports news, cricket news, special Diwali gift, Ajinkya Rahane, rahane diwali gift to Bayern Munich, Bayern Munich, star, arjen robben
sabguru sports news, sports news, cricket news, special Diwali gift, Ajinkya Rahane, rahane diwali gift to Bayern Munich, Bayern Munich, star, arjen robben
sabguru sports news, sports news, cricket news, special Diwali gift, Ajinkya Rahane, rahane diwali gift to Bayern Munich, Bayern Munich, star, arjen robben

नई दिल्ली। जर्मन फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख ने भारतीय बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे को दीवाली का खास तोहफा दिया है।

रहाणे ने ट्विटर पर जर्सी के साथ एक फोटो पोस्ट किया जिसमें उनकी जर्सी पर नीचे ‘अजिंक्य’ और 27 नंबर भी लिखा हुआ है। रहाणे इसी नंबर की जर्सी पहनकर खेलते हैं।

तोहफे को पाकर बेहद खुश नजर आए रहाणे ने भी जर्मन क्लब को अपनी जर्सी भेंट की। बायर्न म्यूनिख के स्टार फारवर्ड अर्जेन रॉबिन ने रहाणे की नीले रंग की जर्सी के साथ फेसबुक पर एक फोटो पोस्ट किया और लिखा कि मैं भारतीय टीम के क्रिकेट खिलाड़ी अजिंक्या रहाणे से दीवाली का तोहफा पाकर काफी खुश हूं।

हमारे भारतीय प्रशंसकों के लिए दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं। नीदरलैंड के राष्ट्रीय कप्तान रॉबिन ने अपने एक ट्वीट में भारतीय बल्लेबाज का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि इस उपहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।