नई दिल्ली। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजीत जोगी का कांग्रेस से मोह भंग हो गया है। उन्होंने नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया हैं। छह मई को वह नई पार्टी का गठन करेंगे। इसके लिए उन्होंने 25 हजार से अधिक भीड़ जुटाने का निर्देश दिया है।
अजीत जोगी ने पत्रकारों से कहा कि पार्टी अब नेहरू, इंदिरा, राजीव और सोनिया गांधी वाली कांग्रेस नहीं रही। संगठन में अब भैंस के आगे बीन बजाने से कोई फायदा नहीं है। आलाकमान का उनके प्रति जो रवैया है उससे जनाधार वाले नेताओं का कोई स्थान नहीं रह गया है।
जानकारों का मनाना है कि लगातार चुनावी हार और राज्यों में असन्तोष से जूझ रही कांग्रेस को अजीत जोगी के पार्टी से बाहर जाने से छत्तीसगढ़ में करारा झटका लग सकता है।
जोगी के अनुसार पिछले कुछ समय से लगातार उनकी उपेक्षा हो रही है, जिससे उनके समर्थक काफी निराश हैं और उनका उन पर नई पार्टी के गठन का भारी दबाव है।