अजमेर। भारतीय जनता पार्टी आर्य मण्डल की 12 जनवरी को आजाद पार्क में होने वाले कार्यक्रम के सन्दर्भ में हांसीबाई धर्मशाला में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री व स्थानीय विधायक अनिता भदेल की मौजूदगी में सम्पन्न हुई।
अनिता भदेल ने कहा कि राज्य सरकार में पिछले तीन वर्षो में जन कल्याण की योजनाऐं जो हमारी यशस्वी मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के द्वारा चलाई गई हैं, उसकी जानकारी जन-जन तक पहुंचे, इस सन्दर्भ में सरकार द्वारा प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जा रहा है।
बूथ लेवल के कार्यकताओं ने कहा कि हमारे आर्य मण्डल से करीब ढाई हजार कार्यकर्ताओं व आमजन को लेकर हम आजाद पार्क पहुंचेंगे इसकी पूर्ण रूप से योजना बनाई गई तथा एकत्रीकरण के स्थान तय किए गए। अजमेर दक्षिण विधान सभा क्षेत्र की गाड़ियां रेलवे बिसिट पर पार्क करने की व्यवस्था की गई है।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में पं. दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी व भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रजल्लन कर बैठक का शुभारम्भ किया गया।
बैठक में उप महापौर सम्पत सांखला, मण्डल अध्यक्ष मुकेश खिंची, अमृतलाल नाहरिया, मण्डल महामंत्री गोविन्द राज, मण्डल अध्यक्ष मुकेश खिंची, पार्षद भवानी सिंह जैदिया, मोहन लालवानी, हेमन्त सुनारीवाल, विनोद साधवानी, ओम धर्मावत, प्रकाश देव खेतावत, देवदत्त डाबरा, प्रकाश हेमनानी, देवकरण सामरिया, गोपाल नागी, रामदेव गुर्जर, प्रभूलाल फूलवारी, मोहनदास मेाटवानी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।