अजमेर। निकाय चुनाव के मद्देनजर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की वाहन रैली निकाली गयी। रैली प्रारम्भ होते ही जोरदार बारिश होने लगी लेकिन कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों से लगातार जुड़ना शुरू किया। उसके बाद रैली ने एक महारैली का रूप ले लिया।
दोपहर 2 बजे रैली मदार शॉपिंग सेन्टर से प्रारम्भ होकर गुलाबबाड़ी फाटक, राजासाईकिल चौराहा, श्रीनगर रोड़,अजन्ता सिनेमा से मुडते हुए कॉन्वेंट स्कूल, अलवर गेट चौराहा, नगरा, 9 नं. पेट्रोल पम्प, बिहारी गंज, मनुहार गार्डन, आडी पुलिया, आदर्श नगर गेट होते हुए डी.ए.वी. शताब्दी से नारीशाला रोड़, सुभाष नगर चुंगी, तारागढ़ रोड, रामगंज थाना से सांई बाबा मन्दिर रोड़, रामगंज स्कूल, भगवान गंज चौराहा, राधास्वामी चौराहा, राजेन्द्र स्कूल, ट्राम्बे स्टेशन, रावण की बगीची केसरगंज, रेल्वे स्टेशन, गांधी भवन कचहरी रोड़,स्वामी कॉम्पलेक्स चौराहा चित्रकूट पर रैली सभा में परिवर्तित हो गई।
सभा में राज्य की मंत्री अनिता भदेल ने कहा कि अब सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर अपने मोर्चे पर लग जाये क्योंकि यदि अभी चूक गए तो आने वाले पांच साल हम अपने क्षेत्र की समस्याओं से झुंझना होगा। अपनी पार्टी के प्रत्याक्षी को ही विजयी बनाकर हम इतिहास रचेंगे।