अजमेर। अजमेर संभाग के सबसे बडे जेएलएन हॉस्पीटल में शनिवार रात पांच बच्चों की मौत से आक्रोशित कांग्रजसजनों ने सोमवार दोपहर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद इस मामले में दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।
इससे पहले अजमेर शहर जिला कांग्रेस के बैनर तले कांग्रेस के अग्रिम संगठनों से जुडे कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की डाक बंगले में बैठक हुई। बैठक को शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन समेत कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने संबोधित किया। इसके बाद आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डाक बंगले से कलेक्टरी तक रैली निकाली।
कलेक्ट्रेट के बाहर मुख्य द्वार पर बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। बच्चों की मौत के जिम्मेदार अस्पताल स्टाफ पर कडी कार्रवाई की मांग की। इसके बाद जिाध्यक्ष अध्यक्ष विजय जैन की अगुवाई में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जवाहर लाल नेहरु चिकित्सालय में प्रशासनिक लापरवाही के कारण 6 बच्चों की मौत तथा टीबी अस्पताल में लगी आग में एक मरीज की जलने से अकाल मत्यु को लेकर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई।
जैन ने कहा कि इन घटनाओं के दौरान प्रदेश के चिकत्सा मंत्री दो बार अजमेर की सीमा में होकर सीधे आगे निकल गए, इतनी गंभीर व दुखद घटनाओं के बावजूद भी उन्होंने यहां रुककर हालात जानने की जरुरत तक नहीं समझी। ज्ञापन में अस्पताल मे हुई बच्चों की मौतों पर परिजनों को उचित मुआवजे दिए जाने की मांग की गई है।
इस मौके पर पूर्व मंत्री ललित भाटी, राजकुमार जयपाल, श्रीगोपाल बाहेती, पूर्व नसीम अख्तर, वार्ड 36 के अध्यक्ष बालमुकंद टाक, सेवादल अध्यक्ष शैलेन्द अग्रवाल, वार्ड 32 के अध्यक्ष रमेश सोलंकी, वार्ड 40 अध्यक्ष नवीन भाटी के अलावा राकेश चौहान, यासार चिश्ती, पार्षद कैलाश कोमल, मनीष सेन, जितेन्द्र कासवाल, प्रताप यादव समेत बडी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।