अजमेर। अजमेर सिटी की बिजली व्यवस्था के निजीकरण के विरोध में सोमवार को कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया। नवनियुक्त अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में राज्य सरकार पर हमला बोला। रैली निकालकर प्रदर्शन किया तथा पुतला फूंका।
शहर की बिगडती बिजली सप्लाई व्यवस्था तथा विद्युत महकमें के निजीकरण के विरोध में रेलवे स्टेशन के पास इंदिरा गांधी स्मारक से पंचशील स्थित विद्युत भवन तक विशाल वाहन रैली निकाली गई। रैली में बडी संख्या में दुपहिया वाहनों पर सवार कार्यकर्ता शामिल हुए।
रैली के समापन से पूर्व शहर अध्यक्ष जैन के नेतृत्व में विद्युत निगम के एडी हेमंत गेरा से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपने के लिए निगम कार्यालय को घेर लिया तथा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का पुतला फूंक कर आक्रोश जताया।
कार्यक्रर्ताओं ने निगम कार्यालय में घुसने का प्रयास किया जिसे पुलिस ने विफल कर दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिसकर्मियों से तीखी बहस भी हो गई।
बाद में एक शिष्टमंडल निगम के एमडी गैरा को ज्ञापन देने भीतर गया लेकिन वे नहीं मिले, अन्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। गैरा के नहीं मिलने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया और उन्होंने गैरा के खिलाफ नारेबाजी की।
कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन और रैली में अध्यक्ष जैन, पूर्व मंत्री नसीम अख्तर, पूर्व विधायक राजकुमार जयपाल, पूर्व मंत्री ललित भाटी, कुलदीप सिह राजावत, शैलेन्द अग्रवाल, शब्बा खान, लोकश शर्मा, इमरान सिद्दगी, मो शब्बीर खान, देवन्दसिंह, महेश चौहान, कैलाश झालीवाल, कयूम खान, मुजपफ्फर भारती, अनुपम शर्मा समेत बडी संख्या में पदाधिकारी वकार्यकर्ता शामिल थे।