Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पद से हटाए जानेे की खबर इस्लामिक कट्टरपंथियों की साजिश : दरगाह दीवान - Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer पद से हटाए जानेे की खबर इस्लामिक कट्टरपंथियों की साजिश : दरगाह दीवान

पद से हटाए जानेे की खबर इस्लामिक कट्टरपंथियों की साजिश : दरगाह दीवान

0
पद से हटाए जानेे की खबर इस्लामिक कट्टरपंथियों की साजिश : दरगाह दीवान
ajmer dargah dewan syed zainul abedin ali khan
ajmer dargah dewan syed zainul abedin ali khan
ajmer dargah dewan syed zainul abedin ali khan

अजमेर। अजमेर की सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन की दरगाह के दीवान सैयद जैनुल आबेदीन अली खान ने स्वयं को दरगाह दीवान पद से हटाए जाने की खबर का खंडन करते हुए कहा कि यह केवल इस्लामिक कट्टरपंथियों की साजिश है।

दीवान आबेदीन ने अजमेर में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि मैं आज भी सज्जादानशीन हूं और मृत्यु तक रहूंगा। मैंने अपने बड़े पुत्र सैयद नसीरूद्दीन चिश्ती को अपना उत्तराधिकारी और दरगाह दीवान घोषित किया।

उन्होंने कहा कि वह हमेशा इस्लामिक कट्टरपंथियों के निशाने पर रहे हैं और देशहित में दिए गए बयानों से हमेशा कट्टरपंथियों के तकलीफ रहती है और वही ताकतें अकसर इस तरह के भ्रमक प्रचार से उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुचाने की कुचेष्ठा करते रहते हैं।

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि दरगाह दीवान का पद एक धार्मिक पद होते हुए भी वंशानुगत है जिसके तहत दीवान को हटाने का अधिकार किसी को नहीं है। इसलिए उन्हे दरगाह के आध्यात्मिक प्रमुख पद से हटा देने का बयान इस्लामिक कट्टरपंथियों की साजिश मात्र है।

उन्होंने गौवंश के वध और इनके मांस की बिक्री पर रोक लगाने को लेकर दिए बयान पर कायम रहते हुए कहा कि कट्टरपंथी विचारधारा के लोग धर्म के नाम पर समाज में किसी प्रकार का भ्रम पैदा करने की कोशिश करेंगे तो वह हमेशा उन्हें इसी तरह जवाब देते रहेंगे।

दरगाह दीवान ने कहा कि वह सुप्रीमकोर्ट के आदेश से ख्वाजा साहब के वंशानुगत सज्जादानशीन के पद पर पदासीन हैं और मृत्यु तक रहेंगे। फिर भी किसी प्रकार का भ्रम ना रहे इसलिए वह अपने ज्येष्ठ पुत्र सैयद नसीरूद्दीन चिश्ती को अपना उत्तराधिकारी होने की घोषणा करते हैं जो वर्तमान में उनकी गैर मौजूदगी में दरगाह की समस्त धार्मिक रस्मे अंजाम देते हैं।

उन्होंने उनके छोटे भाई एस.ए. अलीमी द्वारा उनको दरगाह दीवान के पद से हटा देने की खबर को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि दरगाह दीवान को उनके पद से उनके भाई किसी को भी नियुक्त करने या हटा देने का कोई विधिक अधिकार नहीं है। इसलिए उनके द्वारा दरगाह दीवान को हटाने के बयान की कोई वैधानिकता नहीं है और किसी को भ्रमित नहीं होना चाहिए।

गौरतलब है कि दरगाह दीवान के छोटे भाई एस ए अलीमी नेेे आबेदीन की ओर से गौमांस और तीन तलाक को लेकर दिए गए बयान के बाद उसे मुस्लिम विरोधी बताते हुए मंगलवार को आबेदीन को दरगाह दीवान पद से हटाकर स्वयं को दरगाह दीवान के पद पर काबिज होने का दावा किया था।

यह भी पढें

अजमेर दरगाह दीवान की गद्दी को लेकर सूफी संत के वंशजों में विवाद
Triple Talaq पर बयान देने के बाद जैनुअल आबेदीन को दरगाह दीवान से हटाया
निकाह दो परिवार के बीच होता है तो तलाक एकांत में क्यों
गौवंश वध और मांस की बिक्री पर रोक लगे : दरगाह दीवान