अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड विद्युत चोरी निरोधक सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्रवाई करते हुए 45 स्थानों पर छापामार कार्रवाई कर 38 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर कुल 5 लाख 24 हजार रुपए की वसूली का निर्धारण किया गया।
निगम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए 20 फरवरी को की गई कार्रवाई के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में अजमेर में 13 स्थानों पर जांच कर 07 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ते हुए 2 लाख रुपए का राजस्व निर्धारण किया गया।
नागौर में 10 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ते हुए 90 हजार रुपये का राजस्व निर्धारण किया गया। झुंझुनूं में 04 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ते हुए 70 हजार रुपये का राजस्व निर्धारण किया गया।
चित्तौड़गढ़ में 04 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ते हुए 40 हजार रुपये का राजस्व निर्धारण किया गया। प्रतापगढ़ में 04 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर चोरी पकड़ते हुए 52 हजार रुपये का राजस्व निर्धारण किया गया।
उन्होंने बताया कि बांसवाड़ा में 2 स्थानों पर जांच कर एक स्थान पर बिजली चोरी पकड़ते हुए 06 हजार रुपये का राजस्व निर्धारण किया गया। डूगंरपुर में 02 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ते हुए 06 हजार रुपए का राजस्व निर्धारण किया गया।
उदयपुर में 6 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ते हुए 60 हजार रुपए का राजस्व निर्धारण किया गया। साथ ही 22 विद्युत कनेक्शन भी काटे गए।