अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने विद्युत उपभोक्ताओं की संख्या को देखते हुए व लम्बी दूरी की समस्या से राहत देने के लिए तीन नए उपखण्ड़ खोले हैं।
सचिव (प्रशासन) केसी लखारा ने बताया कि पूर्व में इन उपखण्ड़ों में सहायक अभियंता (ग्रामीण) किशनगढ़, सहायक अभियंता (पवस) पुष्कर व सहायक अभियंता (पवस) बिजयनगर के अधीन उपभोक्ताओं की संख्या 37 हजार 500, 60 हजार एवं 41 हजार थी। जिससे कर्मचारियों पर भी काम का अधिक दबाव था व उपभोक्ताओं को विद्युत संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए लम्बी दूरी की यात्रा करनी पड़ती थी।
उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए इन उपखण्ड़ों के कार्यक्षेत्र को दो भागों में बांट कर नए उपखण्ड सहायक अभियंता (ग्रामीण) अरांई, सहायक अभियंता (पवस) पीसांगन एवं सहायक अभियंता (पवस) भिनाय बना गए हैं।
उन्होंने बताया कि नए उपखण्ड पीसांगन में सराधना व पुष्कर के कई ग्रामीण क्षेत्र जो लम्बी दूरी के कारण विद्युत संबंधी शिकायतों के लिए उपखण्डों में नहीं पहुंच पाते थे, उन्हें इससे अधिक राहत मिलेगी। साथ ही उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान समय पर हो सकेगा।