अजमेर। जिला कलक्टर गौरव गोयल ने एक आदेश जारी कर जिला स्तर पर स्लॉटर हाऊस समिति का गठन किया है। समिति रिहायशी क्षेत्रों के समीप स्लॉटर हाऊसेस के मॉडर्नाईजेशन की अभिशंषा करेगी।
आदेश के तहत समिति के अध्यक्ष अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) होंगे जबकि नगर निगम अजमेर के आयुक्त, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक (शहर), पॉल्यूशन कन्ट्रोल बोर्ड किशनगढ़ के क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग समिति के सदस्य होंगे।
समिति स्लॉटर हाऊस की लिस्ट नगर निकाय व पंचायत अनुसार बनाने, जिला मजिस्ट्रेट/डिप्टी कमिश्नर/फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर द्वारा विभिन्न कानूनी प्रावधानों की पालना के संबंध में रिपोर्ट देनेे, ठोस कचरा प्रबंधन के प्रावधान व पशु क्रूरता निराकरण बाबत अभिशंषा करने, स्टॉटर हाऊस का निरीक्षण करने, राज्य समिति को वर्ष में दो बार रिपोर्ट भेजने, स्लॉटर हाऊस खोलने बाबत स्थानीय निकाय को स्वीकृति देने, अवैध स्लॉटर हाऊस पर रोक प्रभावी ढंग से करवाई जाने एवं इन्हें बंद करने तथा बाल श्रमिकों के नियोजन को रोकने संबंधी कार्य करेगी।
संसदीय सचिव की जनसुनवाई कार्यक्रम स्थगित
पुष्कर विधायक एवं संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत की आगामी 25 नवम्बर तक पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के गांवों में की जाने वाली जनसुनवाई में आगामी 24 नवम्बर तक जनसुनवाई कार्य अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में स्थगित किए गए गांवों में जनसुनवाई का कार्यक्रम बाद में पृथक से घोषित किया जाएगा।
https://www.sabguru.com/ajmer-hindi-news-election-commissions-prachar-rath-for-assembly-area-ajmer-south/