सबगुरु न्यूज उदयपुर। आखिर उदयपुर को हरिद्वार के लिए सीधी रेलगाड़ी की सौगात 28 जुलाई से मिल जाएगी। हालांकि, अब रेलवे इसके लिए कोई नई रेलगाड़ी शुरू नहीं कर रहा है। अजमेर-हरिद्वार-अजमेर (सप्ताह में तीन दिन) एक्सप्रेस रेलसेवा का ही विस्तार उदयपुर तक किया जा रहा है।
पूर्व में यह जानकारी आई थी कि उदयपुर से हरिद्वार के लिए नई रेलगाड़ी चलेगी। उद्घाटन के दिन रेलवे स्पेशल रेलगाड़ी चला रहा है। इसके बाद का टाइम टेबल बदल जाएगा।
28 जुलाई को नई दिल्ली से रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेगें। नई दिल्ली में रेल राज्य मंत्री एवं संचार राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) मनोज सिन्हा, रेल राज्य मंत्री राजेन गोहांई भी उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर उदयपुर सिटी स्टेशन पर राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया, उदयपुर के सांसद अर्जुनलाल मीणा, राजसमंद सांसद हरिओम सिहं राठौड़, चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी, भीलवाड़ा सांसद सुभाष चन्द्र बहेड़िया एवं उदयपुर नगर निगम महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, मंडल रेल प्रबंधक पुनीत चावला आदि उपस्थित रहेंगे।
शुभारम्भ के अवसर पर उदयपुर-हरिद्वार के मध्य उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा संचालित की जाएगी। उदयपुर से रवाना होने वाली गाड़ी का नंबर 09609 रखा गया है जो 28 जुलाई को 15.30 बजे रवाना होकर शनिवार 14.00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।
इसी प्रकार हरिद्वार से स्पेशल गाड़ी का नंबर 09610 रखा गया है जो हरिद्वार से 29 जुलाई को 16.05 बजे रवाना होकर रविवार 15.00 बजे उदयपुर पहुंचेगी। उद्घाटन रेलसेवा में 1 सैकण्ड एसी, 2 थर्ड एसी, 9 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी एवं 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बे होंगे।
इसके बाद यह गाड़ी अजमेर-हरिद्वार-अजमेर के पूर्व निर्धारित शिड्यूल से विस्तारित की जाएगी। उदयपुर से यह गाड़ी सोम, गुरु और शनि को दोपहर 1.20 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10.30 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। वहां से पूर्व निर्धारित शिड्यूल के अनुसार शाम को 7.55 बजे रवाना होकर अगले दिन अपराह्न 4.50 बजे उदयपुर पहुंचेगी।