Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सरकार की शौचालय निर्माण की शर्त ने छीना लुहार परिवारों का चैन - Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer सरकार की शौचालय निर्माण की शर्त ने छीना लुहार परिवारों का चैन

सरकार की शौचालय निर्माण की शर्त ने छीना लुहार परिवारों का चैन

0
सरकार की शौचालय निर्माण की शर्त ने छीना लुहार परिवारों का चैन
mangal sewa samiti members meets lohar Gadiya families
ajmer news
mangal sewa samiti members meets lohar Gadiya families

अजमेर। राजस्थान सरकार ने अजमेर के श्रीनगर चौराहे पर डेरा बनाकर रहने वाले लुहार परिवारों को नई जगह जमीन आवंटित कर चौराहे की समस्या का तो समाधान कर लिया लेकिन लुहार परिवारों को उनके हाल पर छोड दिया।

इन परिवारों को नई जगह पर मकान बनाने के लिए 70 हजार रुपए मंजूर किए गए लेकिन यह राशि उंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है। उस पर शौचालय निर्माण के बाद ही इस राशि की अंतिम किस्त दिए जाने की शर्त लुहार परिवारों के लिए गलफांस बन गई है।

ajmer news
mangal sewa samiti members meets lohar Gadiya families

हाल ही में मंगल सेवा समिति के सदस्यों ने जब श्रीनगर चौराहे से हटाकर रामनगर बस्ती में बसाए गए इन लुहार परिवारों से मुलाकात की। मौके पर इन परिवारों की बदहाली साफ नजर आ रही थी।

समिति के सदस्यों ने कहा कि रामनगर बस्ती में लुहार परिवारों की हालत देखने मात्र से ही अंदाजा लगाया जा सकता है की जिस जगह लाइट, पानी, सड़क न हो उस जगह पर लुहार परिवारों को शिफ्ट कर उनके साथ जुल्म ही किया है।

ajmer news
mangal sewa samiti members meets lohar Gadiya families

यहां रह्ने वाले लुहार परिवारों को काम तक नहीं मिल पाता, बेरोजगरी और अभावों में निरंतर घिरते जा रहे इन परिवारों को सरकार ने 70,000 रुपए देने का वादा किया जिसमे से 50,000 दे दिए गए और 20,000 शौचालय बनाने पर देने का वादा किया गया।

इन परिवारों के सामने मुश्किल यह है कि कुल स्वीकृत 70,000 की राशि में दो कमरे बनना ही संभव नहीं ऐसे में बकाया 20,000 रुपए लेने के लिए शौचालय कैसे बनवा पाएंगे। जो दो कमरे बनवाएं हैं वे भी अधूरे से हैं। किसी के छत नहीं डल सकी तो किसी के दरवाजे खिडकियां नहीं हैं।

समिति ने इस बारे में जिला प्रशासन के जरिए राज्य सरकार को पत्र भेजकर लुहार परिवारों को बसाए गए स्थान पर मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने तथा सार्वजनिक शौचालय व्यवस्था मुहैया कराने की मांग की है।