अजमेर। स्व स्वरोजगार विकास संस्थान में डेयरी एवं वर्मी कम्पोस्ट मैकिंग का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान की निदेशक सीमा खन्ना ने बताया कि डेयरी एवं वर्मी कम्पोस्ट मैकिंग प्रशिक्षण 28 अगस्त से आरम्भ हुआ था। इस दस दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह शुक्रवार को आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण में पंचायत समिति पीसांगन के कड़ैल, रेवत, मझेवलाव, ग्राम अजयसर, खरेकड़ी ग्राम पंचायत खूटियों के सरपंच जालिया द्धितीय बिजयनगर और वैशाली नगर के कुल 40 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।
प्रशिक्षणर्थियों को पशुपालन विभाग, कृषि विभाग के पूर्व सहायक निदेशक कृषि रामसिंह भाटी, संस्थान फैकल्टी रामराज धाकड़, ने पशुओं के रखरखाव, पशु आहार, हरे चारे के उत्पादन, बीज उत्पादन, फसलचक्र, जैविक खेती, फसलोत्तर प्रबन्धन विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र तबीजी एवं अजमेर डेयरी प्लान्ट का भ्रमण कराकर व्यवहारिक एवं प्रेक्टिकल प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण का समापन समारोह विकास अधिकारी पीसांगन प्रदीप मायला के मुख्य अतिथ्य एवं अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक आर.सी.टेलर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
विकास अधिकारी पीसांगन ने अपने उद्बोधन में जल स्वावलम्बन योजना में फार्म पोण्ड, पशुआश्रय स्थल, पानी स्टोरेज हेतु अण्डर ग्राउण्ड टांके बनाने हेतु सम्बन्धित पंचायत से महात्मा गांधी नरेगा में सहायता प्राप्त कर निर्मित करे। विकास अधिकारी द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्रा प्रदान किये अन्त में रामराज धाकड़ द्वारा आभार प्रकट किया गया।