अजमेर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से श्रीश्याम कॉलोनी स्थित प्रभु उपहार भवन में मंगलवार को महिला दिवस उपलक्ष्य में महिला सशक्तीकरण को लेकर कार्यक्रम हुआ।
इस अवसर पर बीके आशा बहन ने कहा कि महिलाओं को राजयोग सशक्त बनाता है। योग का अर्थ होता है जोड़ या मिलन। आत्मा का परमात्मा के साथ मिलन या जोड़। आत्मा का परमात्मा का मिलन ही सर्व श्रेष्ठ होने के कारण ही राजयोग कहा जाता है। राजयोग सभी योगों का राजा है।
कलियुग के अंत मे परमात्मा स्वमं अवतरित होकर अपना सत्य परिचय आत्मा को अपने साथ योग लगाने की विधि बताते हैं। गीता में भी इसी योग का वर्णन है इस अवसर बीके अंकिता, छाया बहन, इंदिरा बहन आदि मौजूद रहे। बीके शिल्पी बहन मंच का संचालन किया।