अजमेर। विख्यात सूफी संत बाबा हरप्रसाद मिश्रा के गद्दीनशीन रामदत्त मिश्रा का तीसरा सालाना उर्स डूमाड़ा रोड स्थित उवैसिया रूहानी सत्संग आश्रम पर अकीदतमंदों द्वारा बड़ी अजमत और शान से मनाया गया।
उर्स में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए उवैसिया रूहानी सत्संग आश्रम के अध्यक्ष गुरुदत्त मिश्रा ने बताया कि बुधवार सुबह गुलाबजल, चंदन व इत्र से मजार शरीपफ पर गुसल होगा, तत्पश्चात सेवा, सुमिरन एवं ध्यान, दोपहर में आध्यात्मिक चर्चा व भजन आदि होंगे।
शाम 5 बजे से चादर का कार्यक्रम वर्तमान गुरु मुनेन्द्रदत्त मिश्रा के नेतृत्व में प्रारंभ होगा जिसमें देश के विभिन्न नगरों से आए जायरीन तथा गुरुवर मिश्रा के अनुयायी अपनी मन्नतें व मुरादें पूरी होने पर चादरें पेश कर शुक्राना अदा करेंगे।
शाम 7 से 11 बजे तक भोजन प्रसादी तथा रात्रि 10 बजे से सुबह 4 बजे तक वर्तमान गुरु मुनेन्द्रदत्त मिश्रा की सदारत में महफिल का आयोजन किया जाएगा जिसमें नगर एवं बाहर से आये अनेक सुप्रसिद्ध कव्वाल उवैसिया सिलसिले के सूफी संतों के शान में क़लाम पेश करेंगे।
गुरुवार, 24 मार्च को सुबह 4 बजे सभी कव्वाल मिल कर रंग प्रस्तुत करेंगे, इसके पश्चात कुल की रस्म एवं प्रसाद वितरण के साथ उर्स का समापन होगा।