Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ajmer news
Home Rajasthan Ajmer नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला, ग्रामीणों ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला, ग्रामीणों ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

0
नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला, ग्रामीणों ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

bads

अजमेर। अजमेर जिले की भिनाय तहसील के गांव बडली में बीती 8 जुलाई से निरंतर एक के बाद एक 18 मौतों के न थमने वाले सिलसिले से गुस्साए ग्रामीणों ने सोमवार को प्रशासन को जमकर कोसा।

ग्रामीणों का कहना है कि आलम यह है कि अब तो हर गांवावासी सहमा हुआ है कि न जाने किसके घर में मौत हो जाए। जो बीमार है उनके बारे कहा जाने लगा है कि वे चंद दिन के मेहमान हैं।

गांव वालों में इस बात का भी गुस्सा है कि इतनी मौतों के बाद भी प्रशासन ने हमारी कोई सुध नहीं ली। मरने वालों में अधिक युवा थे। इससे समूचे गांव में शोक का सा वातावरण बना हुआ है।

ग्रामीणों की माने तो बडली गांव में मौत के इस तांडव के पीछे जलदाय विभाग की लापरवाही है। गांव के दूषित पानी वाले कुएं से की गई पेयजल सप्लाई के बाद से मौत का न थमने वाला सिलसिला शुरू हो गया।

ग्रामीणों ने इस संबंध में उपखंड अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि प्रशासन को आदेश देवें कि गांव के हर घर का सर्वे किया जाए तथा बीमार लोगों के उपचार की उचित व्यवस्था हो।

साथ ही ग्रामीणों ने मौतों के वास्तविक कारण की जांच करी जाए तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों ने ज्ञापन के साथ गांव के मृतकों की सूची भी संलग्र की है।

https://www.sabguru.com/19-death-within-one-half-month-badli-village-masuda-panchayat-samiti/