अजमेर। माकड़वाली रोड पर टी-मॉस रेस्टोरेंट से भक्तिधाम तक सड़क की चौड़ाई एवं मरम्मत पर एक करोड़ 10 लाख रूपए खर्च किए जाएंगे। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने बुधवार को सड़क के नवीनीकरण कार्य का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर उन्होंने राज्य सरकार द्वारा कराए गए कामों की जानकारी देते हुए कहा कि पिछले चार साल में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 790 करोड़ रूपए के विकास कार्य कराए गए। सड़कों के विकास कार्य पर 43 करोड़ रूपए खर्च किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि जयपुर रोड से शहर में आने वाली सड़क, जनाना अस्पताल से सावित्री चौराहा, पुष्कर रोड, फॉयसागर रोड, स्टेशन रोड, महावीर सर्किल से पृथ्वीराज मार्ग, सूचना केन्द्र से बस स्टैण्ड, जवाहर लाल नेहरू अस्पताल की आसपास की सड़कों सहित शहर के अंदरूनी हिस्सों हाथीभाटा, नयाबाजार, कोटड़ा, चौरसियावास, बाबूगढ़, पुलिस लाइन, भोपों का बाड़ा आदि क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।
देवनानी ने कहा कि स्मार्ट सिटी बनने जा रहा अजमेर आने वाले सालों में देश और प्रदेश के सबसे विकसित शहरों में गिना जाएगा। इस अवसर पर पार्षद दीपेन्द्र लालवानी, नीरज जैन, धर्मेन्द्र शर्मा, जयकिशन पारवानी, सत्येन्द्र शर्मा, लक्ष्मी शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
https://www.sabguru.com/ajmer-hindi-news-election-commissions-prachar-rath-for-assembly-area-ajmer-south/