अजमेर। सदर कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के सुभाष उद्यान के कुएं में मिली तीन वर्षीया बालिका की हत्या का कोतवाली थाना पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए एक खानदाबोश बदमाश को गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने वारदात करना कबूल किया है। पुलिस उप अधीक्षक राजेश मीणा ने बताया कि खानाबदोश परिवार की तीन वर्षीया मासूम मनीषा रविवार को उसकी माँ के साथ फुटपाथ पर सोई हुई थी।
सोमवार सुबह उसकी माँ की आँख खुली तो बच्ची नहीं मिली। रविवार को डेढ़ बजे सूचना मिली की सुभाष उद्यान के कुएं में बच्ची की लाश है, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को बाहर निकाल कर मेडिकल बोर्ड से उसका पोस्टमार्टम करवाया।
पोस्टमार्टम में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई। इस पर मृतका के पिता जगदीश नायक की रिपोर्ट के आधार पर हत्यारेकी तलाश की गई। परिजनों और अन्य से पूछताछ के बाद उम्मीद सिंह नामक खानाबदोश पर शक हुआ उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
मासूम की हत्या उसके माँ-बाप से बदला लेने की नीयत से की गई थी। राजेश मीणा ने बताया की हत्या के कुछ दिन पूर्व आरोपी उम्मीद सिंह ने बच्ची की माँ के साथ छेडख़ानी कि थी जिस पर उन्होंने उम्मीद सिंह की पिटाई कर दी।
उम्मीद सिंह ने बदला लेने के लिए ही मासूम मनीषा को सोते हुए उठाया और कुएं में फैंक दिया। उम्मीद सिंह सदर कोतवाली थाने का हिस्ट्री शीटर है जिसके खिलाफ जुआ-सट्टा, नकबजनी, लूट और आम्र्स एक्ट के 35 मुकदमे दर्ज है।