अजमेर। रेलवे प्रशासन ने होली के त्योहार के मध्यनजर सभावित अतिरिक्त यात्री यातायात दबाव देखते हुए कई यात्री गाडियों में अतिरिक्त कोच लगाये हैं।
अजमेर रेलवे के अनुसार सप्ताह में तीन बार चलने वाली अजमेर – चंडीगढ गरीब रथ एक्सप्रेस 12983/12984 में अजमेर से दिनांक एक मार्च से 31 मार्च तक एवं चंडीगढ़ से दिनांक 2 मार्च से 01 अप्रेल तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। गाडी संख्या 09721/09722 जयपुर-उदयपुर-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस में 1 एक मार्च से 31 मार्च तक 1 सैकण्ड मय थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। गाडी संख्या 12991/12992, जयपुर-उदयपुर-जयपुर एक्सप्रेस में 1 मार्च से 31 मार्च तक 01 थर्ड एसी श्रेणी की अस्थाई बढोत्तरी की गई है। गाड़ी संख्या 12065/12066, अजमेर-हजरत निजामुद्दीन-अजमेर द्वि-साप्ताहिक जन शताब्दी एक्सप्रेस में 1 मार्च से 29 मार्च तक 02 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी के डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। गाडी संख्या 19601/19602, उदयपुर-न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में उदयपुर से 7 मार्च से 28 मार्च तक एवं न्यूजलपाईगुडी से 9 मार्च से 30 मार्च तक 01 सैकण्ड एसी श्रेणीे डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। गाड़ी संख्या 12489/12490, बीकानेर-दादर-बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बीकानेर से 3 मार्च से 31 मार्च तक एवं दादर से 4 मार्च से 1 अप्रेल तक 1 सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। गाडी सं 12981/12982, दिल्ली सराय-उदयपुर- दिल्ली सराय चेतक एक्स. में दिल्ली सराय से 1 मार्च से 31 मार्च तक एवं उदयपुर से 2 मार्च से एक अप्रेल तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है।