Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ajmer railway station 2nd in state to go wifi
Home Rajasthan Ajmer अजमेर रेलवे स्टेशन पर वाई- फाई सुविधा शुरू

अजमेर रेलवे स्टेशन पर वाई- फाई सुविधा शुरू

0
अजमेर रेलवे स्टेशन पर वाई- फाई सुविधा शुरू
ajmer railway station 2nd in state to go wifi
ajmer railway station 2nd in state to go wifi
ajmer railway station 2nd in state to go wifi

अजमेर। अजमेर रेलवे स्टेशन पर शनिवार से सभी यात्रियों के लिए वाई-फाई सुविधा शुरू हो गई है। अजमेर सांसद सांवरलाल जाट, राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव और मंडल रेल प्रबंधक पुनीत चावला ने इस सेवा को यात्रियों को समर्पित किया।

wiok

इस वाई-फाई सेवा को अजमेर मंडल ने रेलवे के उपक्रम रेलटेल ने गूगल के साथ मिलकर स्थापित किया है। यह सुविधा देश में अभी कुल 35 रेलवे स्टेशनों पर शुरू कर दी गई है। राजस्थान में जयपुर के बाद अब अजमेर दूसरा शहर है जहां यह सुविधा रेल यात्रियों को उपलब्ध कराई गई है।

ddrmj.jpg

अजमेर के बाद उदयपुर, भीलवाड़ा, मारवाड़, रानी, फालना, आबू रोड़, स्टेशन पर भी वाई- फाई की सेवा शीघ्र शुरू की जाएगी। अजमेर स्टेशन पर सालाना 1 करोड़ 60 लाख यात्री यात्रा करते हैं जो इस सेवा का उपयोग का लाभ उठा पाएंगे।

इसके लिए 41 एक्सेस पॉइंट, 17 एक्सेस स्विच, 3 फाइबर स्विच लगाए गए जिसके माध्यम से स्टेशन के सभी प्लेटफार्म व सार्वजनिक स्थानों पर यह सुविधा उपलब्ध होगी।