Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अजमेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म नंबर 2 व 3 पर बेबी फीडिंग रूम का शुभारंभ - Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer अजमेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म नंबर 2 व 3 पर बेबी फीडिंग रूम का शुभारंभ

अजमेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म नंबर 2 व 3 पर बेबी फीडिंग रूम का शुभारंभ

0
अजमेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म नंबर 2 व 3 पर बेबी फीडिंग रूम का शुभारंभ
Ajmer railway station gets another Baby feeding room at platform number 2 and 3
Ajmer railway station gets another Baby feeding room at platform number 2 and 3
Ajmer railway station gets another Baby feeding room at platform number 2 and 3

अजमेर। अजमेर मंडल पर लगातार यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी की जा रही है इसी कड़ी में बुधवार को अजमेर स्टेशन पर प्लेटफ़ॉर्म नंबर 2 व 3 पर मंडल रेल प्रबंधक पुनीत चावला की उपस्थिति में माताओं की सुविधा के लिए महावीर इंटरनेशनल के सौजन्य से शिशुओं के लिए बेबी फीडिंग रूम अर्थात शिशु आहार कक्ष का शुभारम्भ किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जसराम मीणा, स्टेशन अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव, महावीर इंटरनेशनल से धर्मेश जैन, पदम जैन व अनिल जैन सहित अन्य पदाधिकारी, रेल अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

मंडल रेल प्रबंधक पुनीत चावला के अनुसार रेलवे स्टेशन जैसी सार्वजनिक जगह पर महिला रेल यात्री अपने शिशुओं को दुग्धपान में असहज महसूस करती है, ऐसे में महिला रेल यात्रियों की सुविधा के लिए शिशुओं के लिए दुग्धपान कक्ष अब अजमेर स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म नंबर 2 व 3 पर भी उपलब्ध कराया गया है।

इस कक्ष के प्रारंभ हो जाने से माताओं को प्लेटफ़ॉर्म नंबर 2 व 3 पर एक निश्चित और सुरक्षित जगह उपलब्ध हो गई है जहां पर वे अपने शिशुओं को दुग्धपान करा सकती है। इस कक्ष में एक पंखा तथा टेबल व कुर्सी भी उपलब्ध है, ताकि माताएं आराम से बैठ सकें। उन्हें किसी प्रकार की असुविधा ना हो साथ ही यह ऐसे स्थान पर बनाया गया है जहा अधिक से अधिक माताएं इसका उपयोग कर सकेंगी।

उल्लेखनीय है की अजमेर स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म नंबर 1 पर पूर्व में ही शिशु आहार कक्ष उपलब्ध है, स्टेशन के अन्य प्लेटफ़ॉर्म पर भी इस प्रकार के शिशु आहार कक्ष बनाए जाएंगे। अभी तक इस सुविधा को अजमेर मंडल के अजमेर, आबुरोड़, उदयपुर व भीलवाड़ा स्टेशनों पर प्रारंभ किया जा चुका है।

सामाजिक संस्था ‘महावीर इंटरनेशनल’ के सोजन्य से यह सुविधा अजमेर मंडल के ब्यावर, मारवाड़ जंक्शन व विजयनगर स्टेशन पर भी उपलब्ध कराई जाएगी जिसकी मंडल प्रशासन द्वारा अनुमति दे दी गई है।