Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अजमेर रेंज की आईजी मलिनी अग्रवाल के वाहन से भिडा ट्रक – Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer अजमेर रेंज की आईजी मलिनी अग्रवाल के वाहन से भिडा ट्रक

अजमेर रेंज की आईजी मलिनी अग्रवाल के वाहन से भिडा ट्रक

0
अजमेर रेंज की आईजी मलिनी अग्रवाल के वाहन से भिडा ट्रक

अजमेर। किशनगढ नेशनल हाइवे पर शुक्रवार शाम आईजी मलिनी अग्रवाल की कार का एक्सीडेंट हो गया। उनकी कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के समय कार में उनके परिवार के अन्य सदस्य भी साथ था। हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डेढ साल से अजमेर में तैनात मलिनी अग्रवाल जयपुर से अजमेर आ रही थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। एक्सीडेंट के बाद मौके पर भीड जमा हो गई।

आईजी के वाहन के अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा है, लेकिन किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। हादसे की कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। फेसबुक और व्हाटसअप पर फोटो भी आ गए। लोगों ने आईजी अग्रवाल की कुशलक्षेम जानी।