नई दिल्ली। उत्तर मध्य रेलवे के रूरा स्टेशन के पास बुधवार सुबह 5.22 बजे गाड़ी संख्या 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने की वजह से दिल्ली-कानपुर खंड पर रेल यातायात बाधित हो गया है।
इसके कारण कानपुर-नई दिल्ली-कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस (अप और डाउन) सहित कुल 44 रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया गया जबकि 63 के मार्ग बदल दिए गए हैं।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि 28 दिसम्बर को रेलगाड़ी संख्या 12033/12034 कानपुर-नई दिल्ली-कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस, 12404 जयपुर-इलाहाबाद एक्सप्रेस, 12420 नई दिल्ली-लखनऊ गोमती एक्सप्रेस, 12226 दिल्ली-आजमगढ़ कैफियत एक्सप्रेस और 12428 आनंद विहार-रीवा एक्सप्रेस का परिचालन रद्द किया गया है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा 28 दिसम्बर को 24227/24228 वाराणसी-कानपुर वाराणसी वरुण एक्सप्रेस, 12179 लखनऊ-आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस, 12403 इलाहाबाद-जयपुर एक्सप्रेस, 14163/14143 इलाहाबाद-देहरादून संगम एक्सप्रेस, 12397 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस, 12393 राजेंद्र नगर-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, 12581 मंडुवाडीह-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12451 कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति एक्सप्रेस, 22406 आनंद विहार-भागलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस, 14101/14102 कानपुर-प्रयाग-कानपुर एक्सप्रेस, 12439 नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस, 12817 हटिया-आनंद विहार स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस और 12819 भुवनेश्वर-आनंद विहार उड़ीसा सप्तक्रांति एक्सप्रेस का परिचालन रद्द किया गया है।
इसके अलावा 14164/14144 देहरादून-इलाहाबाद संगम एक्सप्रेस और 12452 नई दिल्ली-कानपुर श्रमशक्ति एक्सप्रेस का रूट छोटा कर चलाया गया।
रेलगाड़ी संख्या 12452 नई दिल्ली-कानपुर सेंट्रल श्रम शक्ति एक्सप्रेस और 12276 नई दिल्ली-इलाहाबाद दुरंतो एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।
12401 इस्लामपुर-नई दिल्ली- मगध एक्सप्रेस, 12561 दरभंगा-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, 12395 राजेंद्र नगर-अजमेर जियारत एक्सप्रेस, 14123/14124 कानपुर-प्रतापगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।
29 दिसम्बर को रद्द की गई रेलगाड़ियों में 22823 भुवनेश्वर- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 12398 नई दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस, 12394 नई दिल्ली-राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, 12582 नई दिल्ली-मंडुवाडीह सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12452 नई दिल्ली-कानपुर श्रमशक्ति एक्सप्रेस, 14164 मेरठ-इलाहाबाद संगम एक्सप्रेस, 14113/14114 देहरादून-अलीगढ़-देहरादून संगम लिंक एक्सप्रेस, 12419 लखनऊ-नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस और 12818 आनंद विहार- हटिया स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, 12427 रीवा-आनंद विहार टर्मिनल रीवा एक्सप्रेस, 13007 हावड़ा-श्रीगंगानगर उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस और 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस शामिल हैं।
30 दिसम्बर को 22812 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस और 12820 आनंद विहार- भुवनेश्वर उड़ीसा सप्तक्रांति एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश से जो रेलगाड़ियां कानपुर के रास्ते दिल्ली आती-जाती हैं, उनके रूट बदल दिए गए हैं।
रेलगाड़ी संख्या 12419 लखनऊ-नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस और 12225 आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस को लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते डायवर्ट किया गया है। 12004 नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस को वाया मुरादाबाद डायवर्ट किया गया है।
22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस को पलवल से, 12,559 मंडुआडीह- नई दिल्ली शिव गंगा एक्सप्रेस, 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और 12,397 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस को कानपुर-लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद-नई दिल्ली के रास्ते चलाया चाएगा।
12427 रीवा-आनंद विहार रीवा एक्सप्रेस को वाया कानपुर-झांसी-आगरा कैंट-गाजियाबाद-आनंद विहार, 14055 डिब्रूगढ़-दिल्ली जं ब्रह्मपुत्र मेल, 12313 सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और 12877 रांची-नई दिल्ली एक्सप्रेस गरीबरथ, 12302 हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को वाया कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल कैंट के रास्ते चलाया जाएगा।
12581 मंडुआडीह-नई दिल्ली एक्सप्रेस को वाया कानपुर-झांसी-आगरा कैंट- एतमादपुर-गाजियाबाद, 12180 आगरा कैंट-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस का रूट छोटा कर टुंडला पर समाप्त होगी।
12308 जोधपुर-हावड़ा को वाया मथुरा-कासगंज-कानपुर अनवरगंज-कानपुर, 12350 नई दिल्ली-भागलपुर एक्सप्रेस को वाया खुर्जा-मुरादाबाद-लखनऊ, 18202 जम्मू तवी-टाटानगर मूरी एक्सप्रेस को वाया खुर्जा-मुरादाबाद-लखनऊ-मुगलसराय, 12260 नई दिल्ली-सियालदह दूरंतो एक्सप्रेस को खुर्जा-मुरादाबाद-मुगलसराय, 12226 दिल्ली-आजमगढ- कैफियत एक्सप्रेस को अलीगढ़-चंदौसी-बरेली-लखनऊ।
12368 आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस को मथुरा-एतमादपुर-आगरा कैंट झांसी-कानपुर-मुगलसराय । 12310 नई दिल्ली-राजेंद्र नगर राजधानी एक्सप्रेस को वाया मितावाली-एतमादपुर-आगरा कैंट-झांसी-कानपुर-मुगलसराय 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस को वाया अंबाला-सहारनपुर-मुरादाबाद-लखनऊ के रास्ते चलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा रेलगाड़ी संख्या 9040 मुजफ्फरपुर-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस, 12417 इलाहाबाद-नई दिल्ली प्रयागराज एक्सप्रेस, 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस, 13483 मालदा टाउन-दिल्ली जंक्शन फरक्का एक्सप्रेस, 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, 12454 नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस, 14202 नई दिल्ली-इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस, 12554 नई दिल्ली-बरौनी वैशाली एक्सप्रेस, 18110/18102 जम्मू तवी-राउरकेला लिंक एक्सप्रेस/मूरीएक्सप्रेस, 12556 हिसार-गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस, 14164 मेरठ शहर-इलाहाबाद संगम एक्सप्रेस और 14114 देहरादून-इलाहाबाद लिंक एक्सप्रेस का मार्ग भी बदला गया है।
इस दौरान 22411 नाहरलगुन-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस, 12394 नई दिल्ली-राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार एक्सप्रेस, 12555 गोरखपुर-हिसार गोरखधाम एक्सप्रेस, 12553 बरौनी-नई दिल्ली-वैशाली एक्सप्रेस, 19038 गोरखपुर-बांद्रा अवध एक्सप्रेस, 13239 पटना-कोटा एक्सप्रेस, 14863 वाराणसी-जोधपुर मरूधर एक्सप्रेस, 12816 नई दिल्ली-पुरी नंदन कानन एक्सप्रेस, 15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस, 12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, 12398 नई दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस, 12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति, 14056 दिल्ली-डिब्रूगढ़ ब्रह्मपुत्र मेल, 12570 आनंद विहार-जयनगर एक्सप्रेस गरीब रथ, 13008 श्रीगंगानगर-हावड़ा तूफान एक्सप्रेस, 12004 नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी, 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी, 12323 हावड़ा-आनंद विहार, 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 12311 हावड़ा-कालका मेल एक्सप्रेस, 12401 इस्लामपुर-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस, 12309 राजेन्द्र नगर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 12303 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, 12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस, 12394 नई दिल्ली-पटना संपूर्ण क्रांति, 12403 इलाहाबाद-जयपुर एक्सप्रेस, 12394 नई दिल्ली-पटना संपूर्ण क्रांति को भी डायवर्ट किया गया है।
https://www.sabguru.com/sealdah-ajmer-express-derailed-near-kanpur/
https://www.sabguru.com/ajmer-sealdah-express-train-derails-kanpur/