Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ajmer-sealdah express train derails in kanpur
Home Rajasthan Ajmer सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस पटरी से उतरी, बचाव कार्य जारी

सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस पटरी से उतरी, बचाव कार्य जारी

0
सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस पटरी से उतरी, बचाव कार्य जारी
ajmer-sealdah express train derails in kanpur
ajmer-sealdah express train derails in kanpur
ajmer-sealdah express train derails in kanpur

कानपुर। सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में दो यात्रियों की मौत और 48 के घायल होने की खबर आ रही है।

हादसे की सूचना के बाद अजमेर और जयपुर स्टेशनों पर हलचल बढ़ गई है। यात्रियों के परिजनों की चिंता के साथ ही रेलवे ने हेल्प लाइन शुरू कर दी है। इस हेल्पलाइन से सभी घायलों व केजुअल्टी के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। यह हादसा कानपुर देहात के पास बुधवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ था।

सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच के 13 डिब्बे और जनरल क्लास के दो डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इनमें से दो डिब्बे एक खाली सूखी पड़ी नहर में भी गिर गए। हादसे के कारणों का पता अभी तक नहीं चल सका है।

आईजी जोन कानपुर जकी अहमद के मुताबिक इस दुर्घटना में कम से कम दो लोगों की मौत की खबर है और करीब 30 लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों और मृतकों की संख्या में बढ़ सकती है।

घायलों को कानपुर देहात के माती जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग की 14 एंबुलेंस मौके से घायलों को अस्पताल पहुंचा रही है।

जनसंपर्क अधिकारी मालवीय के अनुसार कानपुर और टुंडला स्टेशनों से राहत ट्रेनें रवाना कर दी गई हैं और ट्रेन के बाकी बचे यात्रियों को कानपुर स्टेशन लाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है। रेलवे के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच की जा रही है।

ट्रेन दुर्घटना के कारण दिल्ली हावड़ा मार्ग पर यातायात रोक दिया गया है और करीब एक दर्जन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। सूत्रों के मुताबिक ट्रेन के गार्ड के भी घायल होने की खबर है। कानपुर देहात के एसपी प्रभाकर चौधरी भी मौके पर पहुंच गये हैं। घायल लोगों को नजदीक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

मालूम हो कि कानपुर देहात के पुखराया रेलवे स्टेशन के पास इंदौर पटना एक्सप्रेस (19321) के 14 डिब्बे 20 नवंबर को पटरी से उतर गए थे। इस दुर्घटना में 150 यात्रियों की मौत हो गई थी और करीब 200 यात्री घायल हो गए थे।

कानपुर रेल हादसे को लेकर रेलवे ने कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

– कानपुर- 0512-2323015, 2323016, 2323018
– इलाहाबाद- 05322408149, 2408128, 2407353
– टूंडला- 05612-220338, 220339
– अलीगढ़- 0571-2404056,2404055

https://www.sabguru.com/indore-patna-express/