अजमेर । सिन्धी समाज महासमिति अजमेर द्वारा दीपावली मिलन समारोह स्वामी कॉम्लेक्स के चतुर्थ तल पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री अनिता भदेल का अभिनंदन किया गया।…
समारोह को सम्बोधित करते हुए महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि समाज के सहयोग से ही आज वह इस मुकाम पर पहुंची हैं। उन्होंने कहा कि जनता के आर्शीवाद से वे उनकी अपेक्षाएं पूरी करने का हर सम्भव प्रयास करेगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया के अजमेर शहर विकास की बुलन्दीयों का छुएगा।
जिला रसद अधिकारी सुरेश सिन्धी ने कहा कि ऐसे मौकों पर समाज के सभी बंधुओं को एक-दूसरे से मिलने का मौका मिलता है, जिससे समाज में भाईचारा बढ़ता है। थानाधिकारी श्री जितेन्द्र गंगवानी ने सभी का बधाई देते हुए कहा कि ऐसे समारोह आयोजित किए जाते रहने चाहिए। सिन्धी समाज महासमिति अजमेर के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने महासमिति की गतिविधियों की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि शीघ्र ही समाज की एक डॉयरेक्टरी प्रकाशित की जाएगी। पत्रकार गिरधर तेजवानी ने डॉयरेक्टरी के बारे में विस्तृत जानकारी दी कि उसमें क्या-क्या सामग्री समाहित की जाने वाली है। इसमें व्यक्ति परिचय के साथ साथ समाज की पंचायतें, समितियां, कॉलोनी विकास समितियां, दुकानदार ऐसोसियेशन के नाम, पता व टेलिफोन नम्बर व अन्य प्रमुख जानकारियां शामिल की जाएंगी। कार्यक्रम का संचालन महासमिति के महासचिव हरि चन्दानी ने किया। इस अवसर पर गायक कलाकार देवीदास दीवाना, अनिता शिवनानी, मनोहर गुलीवाला, नारायणदास हरवानी, डॉ. कमला गोकलानी ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की।
इसमें सिन्धी समाज महासमिति के पदाधिकारी, समाज के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक सेवा व समाज के गणमान्य प्रतिनिधि इस समारोह में उपस्थित रहे कालू बुधवानी, जोधा टेकचन्दानी, लीलाराम सरवानी, देवीदास भीष्ममंगानी, ईसर मंगानी, खेमचन्द नारवानी, भगवान कलवानी, राधाकिशन आहूजा, अशोक तेजवानी, रमेश एच लालवानी, हरीश झामनानी, दादा लक्ष्मण कोटवानी, दीपक साधवानी, वासुदेव कुंदनानी, जगदीश अभिचन्दानी, गुरबक्क्ष मीरानी, अजीत पमनानी, मोती जेठानी, डॉ धर्म लोंगानी, दयाल प्रियानी, हरीश हींगोरानी, डॉ यशवन्त गुरबक्शानी, द दिलीप मूलचन्दानी, कमल लालवानी, तुलसीदास सोनी, श्याम रिझवानी आदि उपस्थित थे।