हाजीपुर/पटना। अजमेर शरीफ में लगने वाले उर्स मेला पर जायरीनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेल द्वारा एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है।
बरौनी के अलावा कामाख्या और सियालदह से भी उर्स स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है जो पूर्व मघ्य रेल क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों पर ठहरते हुए जाएगी।
बरौनी-मदार उर्स स्पेशल ट्रेन (05285) बरौनी से 28 मार्च को 07.10 बजे खुलकर अगले दिन 17.10 बजे मदार पहुंचेगी। वापसी में मदार-बरौनी उर्स स्पेशल ट्रेन (05286) दो अप्रेल को 06.45 बजे मदार से खुलकर अगले दिन 19.45 बजे बरौनी पहुंचेगी।
वहीं, उर्स स्पेशल ट्रेन बरौनी और मदार (अजमेर) के बीच होते हुए समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, बलिया होते हुए पहुंचेगी।
इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, स्लीपर क्लास के 01, अनारक्षित क्लास के 09 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 16 कोच होंगे।
वहीं, सियालदह-अजमेर स्पेशल ट्रेन (03137) 31 मार्च को सियालदह से 11.25 बजे खुलकर दुर्गापुर, आसनसोल, प्रधानखूंटा के रास्ते 17.15 बजे धनबाद, 20.25 बजे बरकाकाना, 23.25 बजे डाल्टेनगंज, 00.10 बजे गढ़वा रोड, 02.50 बजे चोपन, 05.35 बजे सिंगरौली पहुंचेगी।
यहां से यह गाड़ी महदिया, कटनी मरवारा, दमोह, सागर, गुना, कोटा, बूंदी, भिलवाड़ा, बिजयीनगर, नसीरबाद होते हुए 08 बजे अजमेर पहुंचेगी।
वापसी में, गाड़ी अजमेर-सियालदह उर्स स्पेशल ट्रेन (03138) अजमेर से पांच अप्रैल को 20.30 बजे अजमेर से खुलकर उपरोक्त स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 17 बजे सियालदह पहुंचेगी।
इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, स्लीपर क्लास के 08, अनारक्षित क्लास के 05 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 18 कोच होंगे।