Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ajmer zila pramukh vandana nogia news
Home Rajasthan Ajmer स्वच्छता में तकनीकी नवाचार करने वाले होंगे पुरस्कृत : वंदना नोगिया

स्वच्छता में तकनीकी नवाचार करने वाले होंगे पुरस्कृत : वंदना नोगिया

0
स्वच्छता में तकनीकी नवाचार करने वाले होंगे पुरस्कृत : वंदना नोगिया
ajmer zila pramukh vandana nogia
ajmer zila pramukh vandana nogia
ajmer zila pramukh vandana nogia

अजमेर। पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए तकनीकी रूप से नवाचार करने वाले ग्रामीणों एवं स्कृली विद्यार्थियों को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजनान्तर्गत सरकार पुरस्कृत करेगी।

इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रथम विजेता प्रतिभागी को पुरस्कार के रूप में तीन लाख रूपए मिलेंगे। अजमेर जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने बताया कि पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए तकनीकी रूप से क्रियान्वयन में चुनौतिपूर्ण मुद्दों के तकनिकी समाधान हेतु नवाचार करने वाले ग्रामीणों एवं स्कृली विद्यार्थियों से 31 अगस्त तक भारत सरकार की बेबसाईट पर my gov portal (innovate.mygov.in) पर आनलाईन आवेदन मागें गए हैं।

पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा तकनीकी समाधान से स्वच्छ भारत मिशन हेकाथोन का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता संचालन में आसान मापनीय, पर्यावरण अनुकूल तकनीकी नवाचारों से समाधान करने वाले सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगी को सरकार पुरूस्कृत करेगी।

प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार तीन लाख रूपए, द्वितीय पुरस्कार डेढ़ लाख रूपए, तृतीय पुरस्कार के रूप में पचास हजार दिए जाएंगे। स्वच्छता कार्यक्रम में नवाचार करने वाले विद्यालयों को अनुकरणीय कार्यो के लिए विषेष श्रेणी के पुरस्कार दिए जाएंगे।

प्रतिभागी को भाग लेने के लिए प्रथम चरण हेतु my gov portal (innovate.mygov.in) पर आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन 31 अगस्त तक करना होगा।