बांकुडा। अकांक्षा हत्याकांड के आरोपी उदयन दास को आठ दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। मंगलवार को उसे बांकुडा अदालत में पेश किया गया।
पुलिस ने मामले की जांच को आगे बढ़ाने के लिए उदयन से और पूछताछ की आवश्यकता बताते हुए आरोपी को पुलिस हिरासत में भेजने का अनुरोध किया जिसे अदालत ने स्वीकार करते हुए उसे आठ दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया।
इधर उदयन के कृत्यों से गुस्साए लोगों ने अदालत के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ लोगों ने उदयन के अदालत पहुंचने पर उस पर पथराव करने की कोशिश भी की। इससे पहले मंगलवार सुबह पुलिस लॉकअप में मेडिकल चेकअप के बाद पुलिस निर्धारित समय से पहले ही उदयन को लेकर अदालत पहुंच गई।
कोर्ट परिसर में उदयन को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। एहतियात के तौर पर उदयन को कोर्ट के लाकअप रूम के बजाए एक अन्य कमरे में रखा गया। उधर गणतांत्रिक महिला समिति के सदस्यों ने उदयन को कड़ी सजा दिए जाने की मांग करते हुए अदालत के बाहर प्रदर्शन किया।
गौरतलब है कि उदयन पर भोपाल में बांकुडा की युवती अकांक्षा की हत्या करने का आरोप है। इसके साथ ही उसने पुलिस पूछताछ में रायपुर में अपने माता-पिता की हत्या का अपराध भी कबूल किया है।
उसे सोमवार रात को रायपुर से कोलकाता और फिर बांकुडा ले जाया गया था। अकांक्षा के परिवार वालों की शिकायत पर उदयन के खिलाफ पहले अपहरण का मामला दर्ज किया गया था, बाद में उसमे हत्या व सबूत मिटाने का आरोप भी शामिल कर लिया गया।
https://www.sabguru.com/udayan-das-was-inspired-by-the-walking-dead-tv-series/
https://www.sabguru.com/shocking-bengal-girls-murderer-confesses-to-have-killed-and-buried-his-parents-in-raipur/
https://www.sabguru.com/udayan-das-was-inspired-by-the-walking-dead-tv-series/