बांकुड़ा। भोपाल के सीरियल किलर उदयन दास ने अकांक्षा की हत्या करने की बात कबूल कर ली है। बुधवार को बांकुड़ा अदालत में उसने अपना गुनाह कबूल किया।
पुलिस हिरासत की अवधि समाप्त होने पर बुधवार को उसे बांकुड़ा अदालत में पेश किया गया। इस दौरान उदयन ने कहा कि मैंने अकांक्षा की हत्या की है। उसने यह भी कहा कि उसकी तरह से जमानत के लिए आवेदन नहीं किया गया है।
इस दौरान उदयन के वकील ने उसे 6 दिनों के लिए पेरोल पर मुक्ति दिए जाने का आवेदन किया। उदयन के वकील का कहना था कि उसका मुवक्किल अपने माता-पिता की अंत्येष्टि करना चाहता है इसीलिए उसे 6 दिनों के लिए पेरोल पर छोड़ा जाए।
उधर रायपुर पुलिस भी उदयन से पूछताछ करना चाहती है। रायपुर पुलिस की ओर से अदालत में उदयन को ट्रांजिट रिमांड पर लेने का आवेदन किया जा सकता है। इससे पहले इस तरह की खबरें भी आई की उदयन अकांक्षा के नाम पर ट्रस्ट बना कर अपनी सारी संपत्ति उस ट्रस्ट को दान करना चाहता है। उसका मकसद ट्रस्ट के जरिये गरीबों की मदद करना है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अदालत ले जाए जाने से पहले उदयन ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष इस तरह की इच्छा जाहिर की। हालांकि पुलिस ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है।
उल्लेखनीय है कि गत 2 फरवरी की रात भोपाल के साकेतनगर से पुलिस ने उदयन को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसे रायपुर ले जाया गया और फिर ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर से बांकुड़ा ला गया था। 7 फरवरी को बांकुड़ा अदालत में पेश किये जाने पर उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था।