लखनऊ। देश में कथित बाबाओं को लेकर उजागर हो रहे स्कैंडल्स के बीच अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने 14 फर्जी बाबाओं की सूची तैयार की है। इलाहाबाद में अपनी कार्यकारिणी की बैठक में ऐसे फर्जी बाबाओं की लिस्ट जारी की गई। इस लिस्ट में आसाराम उर्फ आशुमल शिरमानी, सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां समेत कुल 14 नाम शामिल हैं।
बतादें कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद में देश के सभी 13 अखाड़े शामिल हैं। इस अखाडों में लाखों की संख्या में साधु-संत हैं। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि काफी दिनों से फर्जी बाबाओं के द्वारा रेप, शोषण और देश की भोली-भाली जनता को ठगने की खबरें आती रही हैं। कई बाबाओं के खिलाफ देश की अदालतें भी फैसला दे चुकी हैं। ऐसे में हिंदू धर्म और संत समाज की बदनामी होती है। इसलिए परिषद ने फर्जी बाबाओं की लिस्ट जारी करने का फैसला लिया है, ताकि जनता उनसे सचेत रहें।
उन्होंने यह भी बताया कि अखाड़ा परिषद की इस पहल को लेकर आसाराम के कथित समर्थकों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है। अखाड़ा परिषद की कार्यकारिणी में सभी अखाड़ों के दो-दो सदस्य हैं। ये 26 सदस्य मिलकर फर्जी बाबाओं की सूची बनाएंगे।
बताया जा रहा है कि अखाड़ा परिषद की बैठक में फर्जी बाबाओं की लिस्ट जारी करने के बाद इसे सरकार को सौंपा जाएगा। ऐसा इसलिए ताकि उन बाबाओं के खिलाफ एक्शन लिया जा सके, जो गलत तरीके से आस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं।
संत की उपाधि पर भी फैसला
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने ‘संत’ की उपाधि देने के लिए एक प्रक्रिया तय करने का फैसला किया है। जिससे गुरमीत राम रहीम सिंह जैसे लोगों को इसका गलत इस्तेमाल करने से रोका जाए। अब किसी व्यक्ति की पड़ताल करने और उसका आकलन करने के बाद ही यह उपाधि दी जाएगी।
ये हैं 14 फर्जी बाबा
1. आसाराम बापू उर्फ आसूमल
2. सुखबिंदर कौर उर्फ राधे मां
3. सच्चिदानंद गिरि उर्फ सचिन दत्ता
4. गुरमीत राम रहीम सिंह
5. ओमबाबा उर्फ विवेकानंद झा
6. निर्मल बाबा उर्फ निर्मलजीत सिंह
7. इच्छाधारी भीमानंद उर्फ शिवमूर्ति द्विवेदी
8. स्वामी असीमानंद
9. ओम नमः शिवाय बाबा
10. नारायण साईं
11. रामपाल
12. आचार्य कुशमुनि
13.वृहस्पति गिरी
14.मलखान सिंह
https://www.sabguru.com/dark-side-of-india%e2%80%b2s-self-styled-godmen/
https://www.sabguru.com/dera-chiefs-rape-of-female-disciples-pitajis-maafi/
https://www.sabguru.com/dera-sacha-sauda-chief-gurmeet-ram-rahim-singh-conviction-the-beginning-of-the-end-of-a-mighty-empire/