लखनऊ। समाजवादी पार्टी और चुनाव चिन्ह पर निर्वाचन आयोग के फैसले से पहले सोमवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर अखिलेश यादव के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की नेम प्लेट लगा दी गई।
खास बात है कि यह नेम प्लेट मुलायम सिंह यादव की नेम प्लेट के नीचे ही लगाई गई है। मुलायम सिंह यादव के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद वाली नेम प्लेट में जहां पार्टी का रंग लाल और हरा नजर आ रहा है, वहीं अखिलेश यादव की नेम प्लेट में ऐसा नहीं है।
इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष के कमरे के बाहर से शिवपाल यादव की नेमप्लेट को दूसरी बार हटाया जा चुका है। नरेश उत्तम को प्रदेश अध्यक्ष बनाने के बाद अखिलेश समर्थकों ने शिवपाल की नेमप्लेट हटा दी थी।
कुछ दिन बाद मुलायम सिंह यादव के पार्टी दफ्तर पहुंचने पर शिवपाल की नेमप्लेट को दोबारा लगाया गया, लेकिन बीते दिनों फिर उसे हटा दिया गया और नरेश उत्तम प्रदेश अध्यक्ष के कमरे में बैठने भी लगे हैं।
मुलायम और अखिलेश गुट में बंट चुकी समाजवादी पार्टी में अब कार्यालयों पर कब्जा करने की लड़ाई चल रही है। प्रदेश मुख्यालय सहित जिला कार्यालयों में भी दोनों गुट हावी होने की कोशिश कर रहे हैं।