रायपुर। सुकमा नक्सली हमले के 12 शहीदों के परिजनों को नौ-नौ लाख रुपए की मदद करने वाले रुपहले पर्दे के हीरो अक्षय कुमार सोशल मीडिया के भी हीरो बन गए हैं।
फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्वीटर के जरिये लोग उनकी इस पहल की तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें सैल्यूट करने वालों का तांता लग गया है। इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने ट्वीट कर अक्षय को धन्यवाद दिया है। उधर, सीआरपीएफ ने भी ट्वीटर पर अक्षय के इस महान कार्य के लिए सैल्यूट किया है।
गौरतलब है कि इसके पहले इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर अक्षय ने फेसबुक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा था कि सभी भारतीय बिना किसी रोक टोक के शहीद जवानों की फैमिली को हेल्प कर सकें इसलिए मैं एक वेबसाइट-ऐप बनाना चाहता हूं। उन्होंने इसके लिए अपने फैंस से विचार भी मांगे थे।
यह पहला मौका नहीं है जब अक्षय ने जवानों के प्रति अपनी संवेदना दिखाई हो। इसके पहले पिछले साल नवंबर में असम हमले में शहीद हुए एक जवान के परिवार को भी अक्षय ने 9 लाख रुपए की मदद की थी।