नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने दिल्ली एनसीआर के सबसे बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट दिल्ली ग्रेट इंडियन फुटबॉल के तीसरे सत्र का त्यागराज स्टेडियम में एक रंगारंग समारोह के बीच उद्घाटन किया। युवा फुटबॉलरों के लिए यह टूर्नामेंट एक अक्टूबर से शुरू होगा।
समारोह के दौरान अक्षय ने फिटनेस और खेलों पर जोर देते हुए बच्चों के माता-पिता की सराहना की। टूर्नामेंट के पिछले सत्र में दिल्ली और गुडग़ांव की 459 टीमों ने हिस्सा लिया था और इस बार इसे नोएडा तथा गाजियाबाद के बच्चों के लिए भी खोला गया है।
प्रतियोगिता में मैच नाकआउट प्रारूप में सप्ताहंत में आयोजित होंगे। प्रत्येक टीम में सात खिलाड़ी होंगे और हर मैच 30 मिनट का होगा।