मुंबई। अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी 2 के रिलीज का रास्ता साफ हो गया है। मुंबई हाईकोर्ट ने फिल्म के चार सीनों को कट करने का आदेश दिया है।
दूसरी ओर, इस केस को सुप्रीम कोर्ट ले जाने वाली कंपनी स्टार फॉक्स ने अपना केस वापस लेने का फैसला किया है। इसका मतलब ये समझा जा सकता है कि मुंबई हाईकोर्ट के आदेश पर फिल्म के चार सीन कटेंगे और फिल्म 10 फरवरी को रिलीज हो जाएगी।
मुंबई के एक वकील की याचिका पर हाईकोर्ट ने तीन वकीलों का पैनल बनाया था, जिसको ये रिपोर्ट देनी थी कि क्या इस फिल्म में कानून व्यवस्था की अवमानना की गई है।
फिल्म का निर्माण करने वाली कंपनी स्टार फॉक्स ने इस पैनल के गठन के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने केस को फिर से हाईकोर्ट भेज दिया था।
अब कंपनी ने हाईकोर्ट द्वारा सीन कट करने के आदेश को मान लिया है, तो केस यहीं खत्म हो जाता है और फिल्म के रिलीज का रास्ता साफ हो जाता है।
इस केस के खत्म होने के बाद भी बॉलीवुड में सवाल किया जा रहा है कि हाईकोर्ट द्वारा सीन कट किए जाने के बाद सेंसर बोर्ड की स्वायत्ता सवालों के दायरे में घिर गई है, क्योंकि सेंसर बोर्ड से ये फिल्म बिना किसी कट के पास की गई थी।