मुंबई। विश्व महिला दिवस के खास मौके पर अभिनेता अक्षय कुमार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिलाने की पहल की है।
आज के दौर में महिलाओं की सुरक्षा सबसे गंभीर मुद्दा है और ऐसे में हर किसी को इसके लिए कोई न कोई कदम उठाने की जरूरत है। खुद महिलाओं को भी किसी और पर निर्भर रहने की बजाय खुद ही अपनी सुरक्षा करने में सक्षम होना चाहिए।
महिलाओं को खुद की सुरक्षा करने के लिए अक्षय ने सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दिलाने की पहल की है। वह यह प्रशिक्षण भी बिल्कुल मुफ्त में दे रहे है।
इस पहल में उनका साथ युवा सेना के प्रमुख आदित्य ठाकरे दे रहे हैं। सेल्फ डिफेंस के पहले बैच में हर उम्र की 2,000 महिलाओं ने हिस्सा लिया और वे सभी अलग-अलग व्यवसाय से थीं। अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना भी इसका हिस्सा बनीं।
इस बारे में आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर बताया, ‘महिलाओं को मुफ्त में सेल्फ डिफेंस सीखाने की पहल करने के लिए अक्षय कुमार का बहुत-बहुत शुक्रिया।’ वाकर्इ में अक्षय की यह पहल काबिले-ए-तारीफ है। दूसरों को भी उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।