Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Alastair Cook becomes the youngest player to reach 11,000 test runs
Home Sports Cricket एलिस्टेयर कुक ने टेस्ट करियर में पूरे किए 11 हजार रन

एलिस्टेयर कुक ने टेस्ट करियर में पूरे किए 11 हजार रन

0
एलिस्टेयर कुक ने टेस्ट करियर में पूरे किए 11 हजार रन
Alastair Cook becomes the youngest player to reach 11,000 test runs
Alastair Cook becomes the youngest player to reach 11,000 test runs
Alastair Cook becomes the youngest player to reach 11,000 test runs

नई दिल्ली। इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने शुक्रवार को भारत के खिलाफ चेन्नई टेस्ट के पहले दिन 2 रन बनाते टेस्ट करियर में अपने 11 हजार रन पूरे कर लिए हैं।

कुक टेस्ट क्रिकेट में 11 हजार रन बनाने वाले इंग्लैंड के पहले तथा दुनिया के 10वें बल्लेबाज बन गये हैं। साथ ही वह सबसे तेजी से 11 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बने, उन्होंने यह उपलब्धि 10 वर्ष 290 दिनों में हासिल की।

कुक ने भारत के खिलाफ पांचवें ‍टेस्ट में उमेश यादव द्वारा डाली गई मैच की पहली ही गेंद पर 2 रन लेने के साथ ही यह उपलब्धि हासिल कर ली।

इस मैच से पहले कुक ने 139 टेस्ट मैचों में 46.60 की औसत से 10998 रन बनाए थे और उन्हें इस विशिष्ट क्लब में शामिल होने के लिए 2 रनों की दरकार थी।

कुक इसके अलावा 92 वन-डे में 36.40 की औसत से 3204 रन और 4 टी20 मैचों में 15.25 की औसत से 61 रन बना चुके हैं।

ये बना चुके हैं 11 हजार रन

कुक से पहले टेस्ट क्रिकेट में 11 हजार रन बनाने वालों में सचिन तेंदुलकर (15921 रन, 200 टेस्ट),रिकी पोंटिंग (13378 रन,168 टेस्ट),जैक्स कैलिस (13289 रन, 166 टेस्ट),राहुल द्रविड़ (13288 रन,164 टेस्ट), कुमार संगाकारा (12400 रन,134 टेस्ट), ब्रायन लारा (11953 रन,131 टेस्ट), शिवनारायण चंद्रपॉल(11867 रन,164 टेस्ट), महेला जयवर्धने(11814 रन,149 टेस्ट) और एलन बॉर्डर(11174 रन,156 टेस्ट) शामिल हैं।